रायपुरः राजधानी के साइंस कॉलेज में आयोजित राज्योत्सव में 3 नवम्बर को 8 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य अलंकरण प्रदान करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद रहेंगे.
इनका होगा सम्मान-
- राज्योत्सव के तीसरे दिन राज्य अलंकरण सम्मान के अंतर्गत सामाजिक समरसता के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान से रायपुर के रामजीलाल अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा.
- मछली पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बिलासाबाई केवटिन सम्मान से माना कैंप रायपुर के सुदीप दास को सम्मानित किया जाएगा.
- संस्कृत भाषा के लिए संस्कृति भाषा सम्मान से खैरागढ़ के प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी पीयूष को सम्मानित किया जाएगा.
- पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मक सम्मान से दिल्ली के रवीश कुमार को सम्मानित किया जाएगा.
- अपराध अनुसंधान के लिए पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान से दल्लीराजहरा थाने के निरीक्षक मनीष सिंह परिहार को सम्मानित किया जाएगा.
- श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव के सम्मान से संयुक्त रूप से एनटीपीसी लारा रायगढ़ और भिलाई के प्रशांत शेखर शर्मा को प्रदान किया जाएगा.
- शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान पुरस्कार गंगाराम पैकरा, लखनपुर जिला सरगुजा
- स्वर्गीय डॉ. भंवर सिंह पोर्ते स्मृति सम्मान से अभ्यारण्य शिक्षण समिति छपरवा, जिला मुंगेली को सम्मानित किया जाएगा.
राज्योत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी सुगम संगीत, लोक नृत्यों का फ्यूजन और कठपुतली नाच अपनी छटा बिखरेंगे. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कबीर, सूफी गायन, गिटार और सेक्सोफोन वादन, तालकचहरी, ढोलामारू और लोकमंच भी आकर्षण के केंद्र होंगे.