रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे मंत्री रविंद्र चौबे ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उनसे बजट को लेकर कर्मचारियों के उम्मीदों पर सवाल पूछा गया. जिस पर चौबे ने कहा कि निश्चित रूप से अनेकों लाभ ओर कर्मचारियों के हितों का फैसला इस बजट में दिखाई देगा.
रविंद्र चौबे ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार 4 बजट प्रदेश के किसानों, मजदूरों, गरीबों और आदिवासियों के हितों के लिए लिए गए. इस बार प्रदेश में चुनाव भी होने जा रहे है. भूपेश बघेल के इस कार्यकाल का अंतिम बजट है. हम लोग जिस तरीके से कह रहे हैं कि बेहद भरोसे का बजट है. कल्याणकारी सारे कार्य इसमें निहित किए गए. छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों, गरीबों के लिए इसमें विभिन्न योजनाएं है. इसमें कर्मचारियों के हितों में गरीबों के हितों में आवास विहीनों के हितों में किसानों के लिए नौजवानों के लिए बहुत सारी सौगातें देखने को मिलेगी.
Chhattisgarh budget 2023: सीएम भूपेश बघेल बजट पेश करने के लिए विधानसभा पहुंचे
विपक्ष के रेवड़ी बजट पेश करने के बयान पर रविन्द्र चौबे ने कहा कि "मुझे लगता है कि विपक्ष कि समझ में कुछ नहीं आएगा. छत्तीसगढ़ के किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके है. इसके बावजूद वे कहते हैं बजट में प्रावधान नहीं है. मैं समझता हूं ये उनके विवेक पर छोड़ देना चाहिए. "
Chhattisgarh Budget 2023 : छत्तीसगढ़ का बजट आज, जानिए कब किसने पेश किया राज्य का बजट
CG budget 2023: भरोसे वाला होगा छत्तीसगढ़ का बजट: सीएम भूपेश बघेल