ETV Bharat / state

किसान आत्महत्या केस: कांग्रेस सरकार में आत्महत्या, बीजेपी कार्यकाल पर सवाल !

किसान की खुदकुशी के मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जांच की बात कही है. मंत्री चौबे ने केस में दोषियों पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया है.

ravindra-chaubey-on-farmer-suicide-in-durg
किसान आत्महत्या मामले पर रविंद्र चौबे का बयान
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 8:15 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में किसान ने आत्महत्या कर ली. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि किसान आत्महत्या के मामले की जांच की जाएगी. मंत्री ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से किसान के परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि दी गई है.

किसान आत्महत्या मामले पर रविंद्र चौबे का बयान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि वे किसान के परिजनों से मिलने जा रहे हैं. कृषि मंत्री ने इस केस में बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 15 सालों में सत्ता सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर खाद-बीज और नकली कीटनाशकों के व्यापार में काम होता रहा है. अब कांग्रेस सत्ता में है और लगातार ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है.

किसान आत्महत्या मामला: परिवार को गृहमंत्री ने दी सहायता राशि, जांच के आदेश

दुर्ग में दुर्गेश नाम के किसान ने जान दे दी है है. किसान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह फसल खराब होने से दुखी है और इसलिए अपनी जान दे रहा है. अपने सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि नकली कीटनाशकों के इस्तेमाल से 6 एकड़ की फसल खराब हो गई है. किसान ने 3 बार इन दवाओं को खेतों में डाला फिर भी फसल खराब हो गई. जिसकी वजह से वो आर्थिक तंगी में था.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी किसान के घर पहुंचे थे और परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. साहू ने भी मामले की जांच की बात कही है. गृहमंत्री ने किसी नई बीमारी से भी फसल खराब होने की आशंका जताई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में किसान ने आत्महत्या कर ली. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि किसान आत्महत्या के मामले की जांच की जाएगी. मंत्री ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से किसान के परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि दी गई है.

किसान आत्महत्या मामले पर रविंद्र चौबे का बयान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि वे किसान के परिजनों से मिलने जा रहे हैं. कृषि मंत्री ने इस केस में बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 15 सालों में सत्ता सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर खाद-बीज और नकली कीटनाशकों के व्यापार में काम होता रहा है. अब कांग्रेस सत्ता में है और लगातार ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है.

किसान आत्महत्या मामला: परिवार को गृहमंत्री ने दी सहायता राशि, जांच के आदेश

दुर्ग में दुर्गेश नाम के किसान ने जान दे दी है है. किसान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह फसल खराब होने से दुखी है और इसलिए अपनी जान दे रहा है. अपने सुसाइड नोट में किसान ने लिखा है कि नकली कीटनाशकों के इस्तेमाल से 6 एकड़ की फसल खराब हो गई है. किसान ने 3 बार इन दवाओं को खेतों में डाला फिर भी फसल खराब हो गई. जिसकी वजह से वो आर्थिक तंगी में था.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी किसान के घर पहुंचे थे और परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. साहू ने भी मामले की जांच की बात कही है. गृहमंत्री ने किसी नई बीमारी से भी फसल खराब होने की आशंका जताई है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.