रायपुर: चीन से आई कोरोना वायरस की बीमारी पूरे विश्व के लिए महामारी बन जाएगी, ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा. वहीं हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस बीमारी से देशवासियों को बचाने के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं. इस मदद का आभार प्रकट करने प्रदेश के जाने-माने रंगोली आर्टिस्ट प्रमोद साहू ने उनका चित्र तैयार किया है. 3D रंगोली में ये बिल्कुल जीवंत दिखाई देते हैं और लोगों की सेवा में तत्पर दिखाई देते हैं.
ETV भारत की टीम से बातचीत में प्रमोद साहू ने बताया कि ऐसी विषम परिस्थितियों में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी जो काम कर रहे हैं, उन्हें एक रंगोली में प्रदर्शित करने के लिए और उन्हें धन्यवाद करने के लिए यह रंगोली तैयार की है.
10 घंटे में तैयार की रंगोली
प्रदेश के युवा रंगोली आर्टिस्ट प्रमोद साहू की रंगोली में एक व्यक्ति की तस्वीर नजर आ रही है. यह तीन भागों में बंटी है. ऊपर की ओर पुलिस की टोपी नजर आ रही है, वहीं बीच में सफाई कर्मचारी का मास्क लगाया चेहरा है और नीचे अपनी जान की फिक्र न करते हुए दूसरों की जान बचाते डॉक्टर की तस्वीर है. तीनों योद्धाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया गया है. यह रंगोली प्रमोद ने 10 घंटे में 7 किलो रंग से तैयार की है. आपको बता दें कि प्रमोद साहू शहर के 3D रंगोली आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने दूसरे देशों में जाकर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.