रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 15 लाख रुपए खाते में आने के कथित बयान को लेकर किए गए सवाल पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पलटवार किया है.
'बीजेपी ने किसी मंच से नहीं दिया बयान'
नेताम ने कहा कि 'यह पूरी तरह से काल्पनिक बाते हैं. बीजेपी ने किसी मंच से ऐसा बयान नहीं दिया है'. रामविचार नेताम ने कहा कि 'मैं चैलेंज देता हूं कि यदि ऐसा कोई प्रमाण है, तो 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करें, मैं वचन देता हूं कि उन्हें एक करोड़ रुपए दूंगा'.
सीएम ने किए थे कई सवाल
बता दें कि भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 20 सवाल पत्रकारों के माध्यम से पूछे हैं. इसमें काले धन की वापसी से लेकर, झीरम घाटी हमले की जांच की फाइलों को नहीं दिए जाने को लेकर सवाल किए थे.
15 लाख रुपये खाते में आने पर था सवाल
इन सवालों में एक सवाल में बघेल ने नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ की जमीन से प्रधानमंत्री बनने पर प्रत्येक गरीब परिवार के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात को लेकर था. जिस पर अब रामविचार नेताम ने पलटवार किया है.