ETV Bharat / state

टिकट कटने की खबर पर रमेश बैस के समर्थक नाराज, सांसद बोले- नहीं समझ आ रहा फैसला - टिकट कटने की खबर से नराज

इस बार के लोकसभा चुनाव में रायपुर सांसद रमेश बैस के टिकट कटने की चर्चा को लेकर उनके घर पर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है.

रमेश बैस के समर्थक
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 1:51 PM IST

रायपुर : इस बार के लोकसभा चुनाव में रायपुर सांसद रमेश बैस के टिकट कटने की चर्चा को लेकर सांसद के घर पर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान टिकट कटने की बात को लेकर समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. उनके कार्यकर्ता किसी भी हाल में टिकट नहीं कटने की मांग कर रहे हैं.

कहीं भारी न पड़ जाए फैसला
हालांकि उनका टिकट कटेगा या नहीं ये अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक जानकारों के बीच इस तरह की चर्चा जरूर चल रही है. चर्चा यह भी है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी पार्टी के लिए घातक हो सकती है.

रमेश बैस ने क्या कहा
वहीं बीजेपी में टिकट वितरण के फार्मूले को लेकर सांसद रमेश बैस ने कहा है कि पार्टी आलाकमान किस तरह के सर्वे और नतीजों पर ये निर्णय लेने जा रही है, ये तो वो ही जाने. बता दें कि बैस प्रदेश के सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी हरा चुके हैं.

रमन सिंह का बयान खड़ी कर सकता है परेशानी

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है कि किसी भी सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा.रमन सिंह ने कहा कि सभी को पार्टी के फैसले का सम्मान करना चाहिए. मंगलवार रात से इस खबर ने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है. मंगलवार को भी बीजेपी ने बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया था. पार्टी आलाकमान ने सभी सीटिंग सांसदों के नाम को रिजेक्ट कर दिया है.

रायपुर : इस बार के लोकसभा चुनाव में रायपुर सांसद रमेश बैस के टिकट कटने की चर्चा को लेकर सांसद के घर पर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान टिकट कटने की बात को लेकर समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. उनके कार्यकर्ता किसी भी हाल में टिकट नहीं कटने की मांग कर रहे हैं.

कहीं भारी न पड़ जाए फैसला
हालांकि उनका टिकट कटेगा या नहीं ये अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक जानकारों के बीच इस तरह की चर्चा जरूर चल रही है. चर्चा यह भी है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी पार्टी के लिए घातक हो सकती है.

रमेश बैस ने क्या कहा
वहीं बीजेपी में टिकट वितरण के फार्मूले को लेकर सांसद रमेश बैस ने कहा है कि पार्टी आलाकमान किस तरह के सर्वे और नतीजों पर ये निर्णय लेने जा रही है, ये तो वो ही जाने. बता दें कि बैस प्रदेश के सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी हरा चुके हैं.

रमन सिंह का बयान खड़ी कर सकता है परेशानी

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है कि किसी भी सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा.रमन सिंह ने कहा कि सभी को पार्टी के फैसले का सम्मान करना चाहिए. मंगलवार रात से इस खबर ने प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी है. मंगलवार को भी बीजेपी ने बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया था. पार्टी आलाकमान ने सभी सीटिंग सांसदों के नाम को रिजेक्ट कर दिया है.

2003 RPR SANSAD RAMESH BAIS TICKET NARAJGI VISUAL
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.