रायपुर : रायपुर के सात बार सांसद रहे रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आए. इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान रमेश बैस ने त्रिपुरा के बारे में मीडिया से चर्चा में कहा कि त्रिपुरा बहुत ही अच्छा राज्य है. वहां पर द्वापर और त्रेता युग का भी वर्णन मिलता है.
पढ़ें: बलौदा बाजार : नहीं रुक रहा अंधविश्वास का जाल, सर्पदंश से लगातार हो रही मौत
उन्होंने बताया कि जैसा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी ज्यादा प्रचलित है, वैसे ही यहां अंग्रेजी और बंगाली भाषा ज्यादा प्रचलित है, लेकिन त्रिपुरा में सबसे अधिक बंगाली भाषा बोली जाती है. बैस ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टि से त्रिपुरा बेहद अनुकूल है. त्रिपुरा में फॉरेस्ट क्षेत्र 80% है और धार्मिक मान्यता भी वहां पर कॉफी है. बता दें कि जुलाई में बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया था.