रायपुरः दीपावली त्योहार पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई दी है. साथ ही मां लक्ष्मी से हाथ जोड़कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्दि के लिए कामना करते हुए उनके ऊपर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की है.
-
आँगन में बनी सुंदर रंगोली व दीपों से जगमगाते सभी घरों को #दीपावली पर माता लक्ष्मी जी के चरणकमल का स्पर्श प्राप्त हो। मैं माता लक्ष्मी की करबद्ध वंदना कर उनसे प्रार्थना करता हूँ कि प्रदेश की धरा पर उनके आशीष से सदा सुख-समृद्धि रहे एवं सभी का जीवन मंगलमय हो। #HappyDeepavali pic.twitter.com/wuGl7TVXUs
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आँगन में बनी सुंदर रंगोली व दीपों से जगमगाते सभी घरों को #दीपावली पर माता लक्ष्मी जी के चरणकमल का स्पर्श प्राप्त हो। मैं माता लक्ष्मी की करबद्ध वंदना कर उनसे प्रार्थना करता हूँ कि प्रदेश की धरा पर उनके आशीष से सदा सुख-समृद्धि रहे एवं सभी का जीवन मंगलमय हो। #HappyDeepavali pic.twitter.com/wuGl7TVXUs
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 27, 2019आँगन में बनी सुंदर रंगोली व दीपों से जगमगाते सभी घरों को #दीपावली पर माता लक्ष्मी जी के चरणकमल का स्पर्श प्राप्त हो। मैं माता लक्ष्मी की करबद्ध वंदना कर उनसे प्रार्थना करता हूँ कि प्रदेश की धरा पर उनके आशीष से सदा सुख-समृद्धि रहे एवं सभी का जीवन मंगलमय हो। #HappyDeepavali pic.twitter.com/wuGl7TVXUs
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 27, 2019
रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर घर के आंगन में बनाई जाने वाली रंग-बिरंगी रंगोली और जगमगाते दीयों के समान मंगलमय जीवन जीने की अपील की है.