रायपुर : स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूरा देश अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पण कर रहा है. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भारत रत्न अटल जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है. साथ ही उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया साइट पर लिखा है कि, 'अटलजी के पदचिन्हों पर चलते हुए ही मैंने राजनैतिक दायित्व को समझा'.
-
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री #AtalBihariVajpayee जी की पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए ही मैंने राजनैतिक दायित्व को समझा, अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित ऐसे आदर्श सूर्य समान है जो युगों-युगों तक अमर रहेगा। pic.twitter.com/acLCyTqfhX
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री #AtalBihariVajpayee जी की पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए ही मैंने राजनैतिक दायित्व को समझा, अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित ऐसे आदर्श सूर्य समान है जो युगों-युगों तक अमर रहेगा। pic.twitter.com/acLCyTqfhX
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 16, 2019छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री #AtalBihariVajpayee जी की पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए ही मैंने राजनैतिक दायित्व को समझा, अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित ऐसे आदर्श सूर्य समान है जो युगों-युगों तक अमर रहेगा। pic.twitter.com/acLCyTqfhX
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 16, 2019
उन्होंने अटलजी को सूर्य शब्द से सम्मानित करते हुए लिखा कि, 'अटलजी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित था. ऐसा व्यक्तित्व सूर्य के सामान है जो युगों-युगों तक अमर रहेंगे'.
-
ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता, अजातशत्रु नेतृत्व, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता, सर्वप्रिय, भूतपूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/YUmUa5rGBh
— Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता, अजातशत्रु नेतृत्व, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता, सर्वप्रिय, भूतपूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/YUmUa5rGBh
— Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) August 16, 2019ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता, अजातशत्रु नेतृत्व, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता, सर्वप्रिय, भूतपूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/YUmUa5rGBh
— Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) August 16, 2019
वहीं प्रदेश के अन्य भाजपा नेताओं ने भी अटलजी को श्रद्धांजलि दी है.