ETV Bharat / state

रमन सिंह का बघेल सरकार पर तंज, कहा- इसलिए छ्त्तीसगढ़ में गिर रहा शिक्षा स्तर - छ्त्तीसगढ़ में गिर रहा शिक्षा स्तर

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बघेल सरकार पर तंज (Raman Singh taunt on Baghel government ) कसा. रमन सिंह ने शिक्षा सहित कई मुद्दों को लेकर बघेल सरकार को घेरा.

raman singh
रमन सिंह
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश की बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे (Raman Singh taunt on Baghel government ) रही. इसलिए प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिर रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम " मन की बात" के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में बूथ में जाकर जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.

रमन सिंह का बघेल सरकार पर तंज

राज्य सरकार को राज्यसभा सदस्यों को तय करने का अधिकार नहीं: इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा " प्रदेश के कांग्रेस सरकार को राज्यसभा सदस्यों को तय करने का अधिकार नहीं है. जो तय करेगा हाईकमान तय करेगा. वहीं से नाम आएगा और यहां के लोगों को मोहर लगाना है. यहां के कांग्रेस की ऐसी स्थिति नहीं है कि वह नाम तय कर ले."

इसलिए प्रदेश में बढ़ रही कालाबाजारी: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा "आज जो प्रदेश में खाद को लेकर मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हमारे समय में ऐसा नहीं होता था. हमारे समय में बारिश के पहले किसान खाद ले लेते थे. जिससे मारामारी की स्थिति पैदा नहीं होती थी. कांग्रेस की सरकार अधिकतम खाद सोसाइटी को ना देकर व्यापारियों को दे रहे हैं. जिससे प्रदेश में कालाबाजारी बढ़ रही है. अगर सरकार सोसाइटी को खाद दे दे तो कालाबाजारी बंद हो जाएगी."

इसलिए प्रदेश में गिर रहा शिक्षा का स्तर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, "प्रदेश में स्कूल शिक्षा का स्तर 30वें नंबर पर आ गया है. शिक्षा का स्तर प्रदेश में इसलिए गिर गया है क्योंकि प्रदेश में शिक्षकों की हालत अच्छी नहीं है. शिक्षकों की भर्ती पूरी तरह से बंद है. प्रदेश में शिक्षकों को सम्मान नहीं मिल रहा. स्कूल में व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है. प्रदेश में सरकार नए स्कूल खोलते जा रही है. पुराने स्कूल के टीचर को वहां ट्रांसफर कर रही है. सरकार अपने शिक्षकों के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. यही हालत रहा तो इससे भी बुरी हालत आगे जाकर स्कूल शिक्षा की हो सकती है."

यह भी पढ़ें: जब-जब कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ पार्टी सिमटती गई: रमन सिंह

प्रधानमंत्री के 8 साल के कामों को जन-जन तक पहुंचाएंगे नेता: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "आज प्रधानमंत्री की सरकार को 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में अलग-अलग प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. 8 साल विकास और डेवलपमेंट के बारे में बताने के लिए हम जन-जन तक जाएंगे. केंद्रीय मंत्री भी हमारे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आएंगे."

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश की बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने शिक्षकों पर ध्यान नहीं दे (Raman Singh taunt on Baghel government ) रही. इसलिए प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिर रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम " मन की बात" के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में बूथ में जाकर जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना.

रमन सिंह का बघेल सरकार पर तंज

राज्य सरकार को राज्यसभा सदस्यों को तय करने का अधिकार नहीं: इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा " प्रदेश के कांग्रेस सरकार को राज्यसभा सदस्यों को तय करने का अधिकार नहीं है. जो तय करेगा हाईकमान तय करेगा. वहीं से नाम आएगा और यहां के लोगों को मोहर लगाना है. यहां के कांग्रेस की ऐसी स्थिति नहीं है कि वह नाम तय कर ले."

इसलिए प्रदेश में बढ़ रही कालाबाजारी: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा "आज जो प्रदेश में खाद को लेकर मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हमारे समय में ऐसा नहीं होता था. हमारे समय में बारिश के पहले किसान खाद ले लेते थे. जिससे मारामारी की स्थिति पैदा नहीं होती थी. कांग्रेस की सरकार अधिकतम खाद सोसाइटी को ना देकर व्यापारियों को दे रहे हैं. जिससे प्रदेश में कालाबाजारी बढ़ रही है. अगर सरकार सोसाइटी को खाद दे दे तो कालाबाजारी बंद हो जाएगी."

इसलिए प्रदेश में गिर रहा शिक्षा का स्तर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, "प्रदेश में स्कूल शिक्षा का स्तर 30वें नंबर पर आ गया है. शिक्षा का स्तर प्रदेश में इसलिए गिर गया है क्योंकि प्रदेश में शिक्षकों की हालत अच्छी नहीं है. शिक्षकों की भर्ती पूरी तरह से बंद है. प्रदेश में शिक्षकों को सम्मान नहीं मिल रहा. स्कूल में व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है. प्रदेश में सरकार नए स्कूल खोलते जा रही है. पुराने स्कूल के टीचर को वहां ट्रांसफर कर रही है. सरकार अपने शिक्षकों के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. यही हालत रहा तो इससे भी बुरी हालत आगे जाकर स्कूल शिक्षा की हो सकती है."

यह भी पढ़ें: जब-जब कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ पार्टी सिमटती गई: रमन सिंह

प्रधानमंत्री के 8 साल के कामों को जन-जन तक पहुंचाएंगे नेता: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "आज प्रधानमंत्री की सरकार को 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में अलग-अलग प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. 8 साल विकास और डेवलपमेंट के बारे में बताने के लिए हम जन-जन तक जाएंगे. केंद्रीय मंत्री भी हमारे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.