रायपुर: रमन सिंह ने अपने बयान में कहा" भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं की हत्या हो गई है और इस हत्या के बाद सरकार हाथ में हाथ धरे बैठे रही और कोई कदम नहीं उठाया.भाजपा के जितने पूर्व विधायक और पूर्व सांसद वरिष्ठ नेतागण हैं जिन्हें क्षेत्र में घूमना पड़ता है उनकी सुरक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म कर दी गई. यहां तक कि जब वे अपनी सुरक्षा खतरे के बारे में जानकारी लिखकर देते हैं तो उनकी बातों को नहीं सुना जाता. .नारायणपुर की घटना में जब मैं उनसे स्पष्ट रूप से मिलने गया था तब पता चला कि उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी और शंका जाहिर की थी लेकिन यहां की पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाई और अब एनआईए को जांच के लिए पत्र लिख रहे हैं."
रमन सिंह ने आगे कहा " महीनेभर में बस्तर में भाजपा के चार नेताओं की हत्या कर दी गई. इस साल चुनाव होने है. बस्तर में भाजपा सक्रिय हो गई है. जिससे कांग्रेस बेचैन हो गई हैं. ये कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है. भाजपा कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करने कांग्रेस ऐसा कर रही हैं. "
Chhattisgarh DGP बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या मामले में डीजीपी ने एनआईए को पत्र लिखा
रमन सिंह ने किया सीएम भूपेश से सवाल: "मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रश्न करना चाहता हूं कि जब झीरम घाटी की घटना को लेकर एनआईए जांच पर भूपेश बघेल सवाल उठा रहे थे तो अब उनके मन में एनआईए के प्रति मोह कहां से जागृत हो गया है. वह अपना पल्ला झाड़ने के लिए इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एनआईए जांच की बात कह रहे हैं."
राज्य में लूट कांग्रेस में फूट: "भूपेश के राज में छत्तीसगढ़ में लूट और कांग्रेस में फूट दिखाई दे रही है. राज्य में लूट मची हुई है इसके प्रमाण रोज अखबारों में देखने को मिल रहे हैं. राज्य में कोल माफिया की सक्रियता बढ़ते जा रही है. कितने लोग अटेस्ट हो गए हैं. "
-
पूरी तरह सहमत हूं दाऊ @bhupeshbaghel
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जितना काम इस सरकार ने अधिकारियों से लिया वैसा तो हम कभी नहीं ले सकते थे।
आखिर शासकीय आवास पर ED के छापे और कोयले में ₹25 प्रति टन जैसी दलाली की ऐतिहासिक उपलब्धि तो कांग्रेसी विश्वविद्यालय की ही उपज हो सकती है। https://t.co/PbWIUKh29N
">पूरी तरह सहमत हूं दाऊ @bhupeshbaghel
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 16, 2023
जितना काम इस सरकार ने अधिकारियों से लिया वैसा तो हम कभी नहीं ले सकते थे।
आखिर शासकीय आवास पर ED के छापे और कोयले में ₹25 प्रति टन जैसी दलाली की ऐतिहासिक उपलब्धि तो कांग्रेसी विश्वविद्यालय की ही उपज हो सकती है। https://t.co/PbWIUKh29Nपूरी तरह सहमत हूं दाऊ @bhupeshbaghel
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 16, 2023
जितना काम इस सरकार ने अधिकारियों से लिया वैसा तो हम कभी नहीं ले सकते थे।
आखिर शासकीय आवास पर ED के छापे और कोयले में ₹25 प्रति टन जैसी दलाली की ऐतिहासिक उपलब्धि तो कांग्रेसी विश्वविद्यालय की ही उपज हो सकती है। https://t.co/PbWIUKh29N
-
कोई एक नीति बना लो @bhupeshbaghel
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक तरफ तो @RahulGandhi भारत जोड़ने का ढोंग करते हैं दूसरी तरफ दाऊ बाहरी-भीतरी के नाम पर खुलेआम समाज को बांट कर जहर फैला कर रहे हैं।
छःग में डेढ़ दशक जनता का राज रहा है, इन 15 सालों में किसी को "सूर्य की सौम्य" किरणों की जरूरत नहीं पड़ी। https://t.co/ZsintIDt5B
">कोई एक नीति बना लो @bhupeshbaghel
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 16, 2023
एक तरफ तो @RahulGandhi भारत जोड़ने का ढोंग करते हैं दूसरी तरफ दाऊ बाहरी-भीतरी के नाम पर खुलेआम समाज को बांट कर जहर फैला कर रहे हैं।
छःग में डेढ़ दशक जनता का राज रहा है, इन 15 सालों में किसी को "सूर्य की सौम्य" किरणों की जरूरत नहीं पड़ी। https://t.co/ZsintIDt5Bकोई एक नीति बना लो @bhupeshbaghel
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 16, 2023
एक तरफ तो @RahulGandhi भारत जोड़ने का ढोंग करते हैं दूसरी तरफ दाऊ बाहरी-भीतरी के नाम पर खुलेआम समाज को बांट कर जहर फैला कर रहे हैं।
छःग में डेढ़ दशक जनता का राज रहा है, इन 15 सालों में किसी को "सूर्य की सौम्य" किरणों की जरूरत नहीं पड़ी। https://t.co/ZsintIDt5B
भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया: "राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरी छत्तीसगढ़ को छोड़ दिए था लेकिन अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया गया है. अधिवेशन में भूपेश बघेल यह साबित करने में लगे हुए हैं कि वह छत्तीसगढ़ के अकेले एक नेता है."