रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए थे. जिनमें वो अब तक खरी नहीं उतर पाई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता मिलते ही युवाओं को दरकिनार कर दिया है.
रमन सिंह ने कहा कि 'चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करने वाली कांग्रेस सरकार आज तन-मन-समर्पण कर शराब बिक्री करने में लगी हुई है'. उन्होंने भूपेश सरकार से सवाल किया है कि 'क्या हुआ तेरा वादा? वो गंगाजल वाली कसम, वो नवा छत्तीसगढ़ का इरादा?'
-
क्या हुआ तेरा वादा? वो गंगाजल वाली कसम, वो नवा छत्तीसगढ़ का इरादा?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सत्ता मिलते ही युवाओं को दरकिनार करने वाले मुखिया @bhupeshbaghel ने सिर्फ शराबियों से किया गुप्त वादा निभाया है। @RahulGandhi के प्रिय मुखिया सत्ता प्राप्ति के बाद तन-मन-समर्पण से शराबबिक्री में लगे हुए हैं। pic.twitter.com/FVah9D6vEB
">क्या हुआ तेरा वादा? वो गंगाजल वाली कसम, वो नवा छत्तीसगढ़ का इरादा?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 2, 2020
सत्ता मिलते ही युवाओं को दरकिनार करने वाले मुखिया @bhupeshbaghel ने सिर्फ शराबियों से किया गुप्त वादा निभाया है। @RahulGandhi के प्रिय मुखिया सत्ता प्राप्ति के बाद तन-मन-समर्पण से शराबबिक्री में लगे हुए हैं। pic.twitter.com/FVah9D6vEBक्या हुआ तेरा वादा? वो गंगाजल वाली कसम, वो नवा छत्तीसगढ़ का इरादा?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 2, 2020
सत्ता मिलते ही युवाओं को दरकिनार करने वाले मुखिया @bhupeshbaghel ने सिर्फ शराबियों से किया गुप्त वादा निभाया है। @RahulGandhi के प्रिय मुखिया सत्ता प्राप्ति के बाद तन-मन-समर्पण से शराबबिक्री में लगे हुए हैं। pic.twitter.com/FVah9D6vEB
पढ़ें: युवा सुसाइड करने को मजबूर, सीएम को इसकी चिंता करनी चाहिए : रमन सिंह
हाथ में गांगा जल लेकर खाई थी कसम
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सत्ता में आने से पहले गंगा जल हाथ में लेकर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने, छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर प्रदान करने की कसम खाई थी, जिनमें वो खरी नहीं उतरी है.
रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे युवा
रमन सिंह ने कहा कि 'सरकार सिर्फ शराबियों से किए गए गुप्त वादे को निभा रही है और जमकर शराब कि बिक्री कर रही है. युवाओं को रोजगार के नाम पर छलने वाली कांग्रेस सरकार शराब बिक्री के लिए अथक प्रयास कर रही है'. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश की हालत यह हो गई है कि कांग्रेस साइकिल में घूम कर प्रदर्शन कर रही है और युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं और यहीं कारण है कि धमतरी के रहने वाले युवक हरदेव ने बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की है'.
पढ़ें: न घर में राशन और न जेब में पैसे, आर्थिक तौर पर परेशान होकर हरदेव ने की जान देने की कोशिश
नौकरियां चाहते हैं छत्तीसगढ़ के युवा
रमन ने भूपेश सरकार को सच को झूठ बनाने वाली सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि 'मानसिक स्थिति आत्मदाह करने वाले युवक की नहीं बल्की सरकार की खराब है'. वे कहते हैं कि 'अब छत्तीसगढ़ का युवा आरोप-प्रत्यारोप और झूठे वादे नहीं बल्कि अपने अधिकार की नौकरियां चाहता है, जिसका वादा भूपेश बघेल ने खुले मंच से किया था'.
-
.@RahulGandhi जी पिछले डेढ़ वर्ष की सरकार में आपके मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel युवाओं को रोजगार के नाम छल और शराब बिक्री के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब छत्तीसगढ़ का युवा आरोप-प्रत्यारोप व झूठे वादे नहीं बल्कि अपने अधिकार की नौकरियां चाहता है जिसका वादा आपने खुले मंच से किया था। pic.twitter.com/ZnSJ0ARK6q
">.@RahulGandhi जी पिछले डेढ़ वर्ष की सरकार में आपके मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel युवाओं को रोजगार के नाम छल और शराब बिक्री के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 1, 2020
अब छत्तीसगढ़ का युवा आरोप-प्रत्यारोप व झूठे वादे नहीं बल्कि अपने अधिकार की नौकरियां चाहता है जिसका वादा आपने खुले मंच से किया था। pic.twitter.com/ZnSJ0ARK6q.@RahulGandhi जी पिछले डेढ़ वर्ष की सरकार में आपके मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel युवाओं को रोजगार के नाम छल और शराब बिक्री के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 1, 2020
अब छत्तीसगढ़ का युवा आरोप-प्रत्यारोप व झूठे वादे नहीं बल्कि अपने अधिकार की नौकरियां चाहता है जिसका वादा आपने खुले मंच से किया था। pic.twitter.com/ZnSJ0ARK6q