रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि, 'ओवैसी से ज्यादा ड्रामेबाज इस दुनिया में कोई नहीं है. वो लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं'.
रमन सिंह ने निजामुद्दीन मरकज पर भी ओवैसी को घेरा. उन्होंने कहा कि, इससे न सिर्फ एक कौम बल्कि पूरा देश संकट में है. साथ ही कहा कि ओवैसी धर्म की राजनीति करने से कभी नहीं चूकते, जो अपने प्रचारकों को खतरे में डाल सकता है, उससे गलत और कोई नहीं हो सकता'. रमन सिंह ने कहा कि ये धर्म का नहीं बल्कि मानवता का सवाल है. पूरे देश को खतरे में डालने का सवाल है. उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार और अपने समाज को खतरे में नहीं डाल सकते. ये गलत है और ओवैसी ऐसी चीजों का सपोर्ट करते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि पीएम सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुबह 9 बजे देश को संबोधित किया था और रविवार रात 9 बजे सबसे अपने घरों में दीये जलाने का आग्रह किया था.