ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती को लेकर सीएम भूपेश पर बरसे रमन सिंह, कहा- झूठ पर चल रही है बघेल सरकार

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर सीएम भूपेश पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार सिर्फ झूठ पर ही चल रही है. चयनित अभ्यर्थियों की भी भर्ती नहीं की गई है. जिससे वे मजदूरी करने को मजबूर हैं.

raman-singh-targeted-cm-bhupesh-baghel-on-teacher-recruitment-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर रमन ने भूपेश को घेरा
author img

By

Published : May 26, 2021, 12:26 PM IST

Updated : May 26, 2021, 4:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय ट्वीट वार चल रहा है. ये ट्वीट वार भी पूर्व सीएम रमन सिंह और वर्तमान सीएम भूपेश बघेल के बीच चल रही है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व सीएम रमन सिंह ट्वीट के जरिए सीएम भूपेश बघेल को घेर रहे हैं. पहले टूलकिट पर ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला और अब छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर भूपेश बघेल को झूठ की सरकार बता दिया.

raman-singh-targeted-cm-bhupesh-baghel-on-teacher-recruitment-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर रमन ने भूपेश को घेरा

टीचर भर्ती नहीं होने पर रमन सिंह ने किया ट्वीट

लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने कहा कि ' भूपेश बघेल सरकार झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है. 14580 शिक्षकों की भर्ती को लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं. वे मीडिया में बता रहे हैं कि शिक्षकों की भर्ती हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि चयनित अभ्यर्थी मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं. तनाव में जी रहे हैं.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें एक तरफ सीएम भूपेश बघेल जनवरी महीने से ही शिक्षकों की भर्ती चलने की बात कह रहे हैं तो वहीं एक और वीडियो में मजदूर भर्ती नहीं होने की वजह से चिंतित होने की बात कह रहे हैं. बीजेपी नेता ओ पी चौधरी ने भी इसी मसले पर ट्वीट किया था.

  • #CG_14580अभ्यर्थी_मांगे_न्याय

    अत्यंत दुर्भाग्य जनक है कि सहायक शिक्षक विज्ञान में चयनित होने के बावजूद,हमारे छत्तीसगढ़ी युवा भाई को आज मनरेगा में काम करना पड़ रहा है।सारी राजनीति से अलग मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि सभी साथियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान करें.. pic.twitter.com/ZGODVsQcE9

    — OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टूलकिट पर घमासान: भूपेश बघेल और रमन सिंह में तीखे सवाल-जवाब

इससे पहले टूलकिट को लेकर रमन सिंह ट्वीटर पर काफी एक्टिव दिखे. मंगलवार को ट्विटर ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह द्वारा किए गए पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिया है. रमन ने ये ट्वीट 18 मई शाम 4.42 बजे किया था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने 'सांच को आंच नहीं' लिखकर निशाना साधा. ये भी लिखा कि ऐसी संघ दीक्षा अब काम नहीं आएगी. रमन सिंह कहां चुप बैठते ? उन्होंने फिर बघेल के ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा कि जब ट्विटर के पास सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उनकी सांसें क्यों फूल रही हैं ?

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय ट्वीट वार चल रहा है. ये ट्वीट वार भी पूर्व सीएम रमन सिंह और वर्तमान सीएम भूपेश बघेल के बीच चल रही है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व सीएम रमन सिंह ट्वीट के जरिए सीएम भूपेश बघेल को घेर रहे हैं. पहले टूलकिट पर ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला और अब छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर भूपेश बघेल को झूठ की सरकार बता दिया.

raman-singh-targeted-cm-bhupesh-baghel-on-teacher-recruitment-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर रमन ने भूपेश को घेरा

टीचर भर्ती नहीं होने पर रमन सिंह ने किया ट्वीट

लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने कहा कि ' भूपेश बघेल सरकार झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है. 14580 शिक्षकों की भर्ती को लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं. वे मीडिया में बता रहे हैं कि शिक्षकों की भर्ती हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि चयनित अभ्यर्थी मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं. तनाव में जी रहे हैं.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें एक तरफ सीएम भूपेश बघेल जनवरी महीने से ही शिक्षकों की भर्ती चलने की बात कह रहे हैं तो वहीं एक और वीडियो में मजदूर भर्ती नहीं होने की वजह से चिंतित होने की बात कह रहे हैं. बीजेपी नेता ओ पी चौधरी ने भी इसी मसले पर ट्वीट किया था.

  • #CG_14580अभ्यर्थी_मांगे_न्याय

    अत्यंत दुर्भाग्य जनक है कि सहायक शिक्षक विज्ञान में चयनित होने के बावजूद,हमारे छत्तीसगढ़ी युवा भाई को आज मनरेगा में काम करना पड़ रहा है।सारी राजनीति से अलग मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि सभी साथियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान करें.. pic.twitter.com/ZGODVsQcE9

    — OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टूलकिट पर घमासान: भूपेश बघेल और रमन सिंह में तीखे सवाल-जवाब

इससे पहले टूलकिट को लेकर रमन सिंह ट्वीटर पर काफी एक्टिव दिखे. मंगलवार को ट्विटर ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह द्वारा किए गए पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिया है. रमन ने ये ट्वीट 18 मई शाम 4.42 बजे किया था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने 'सांच को आंच नहीं' लिखकर निशाना साधा. ये भी लिखा कि ऐसी संघ दीक्षा अब काम नहीं आएगी. रमन सिंह कहां चुप बैठते ? उन्होंने फिर बघेल के ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा कि जब ट्विटर के पास सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उनकी सांसें क्यों फूल रही हैं ?

Last Updated : May 26, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.