रायपुर : भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति (BJP's New National Working Committee) का गठन हो गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के कई नेताओं को स्थान मिला है. इसमें एक बार फिर से डॉ रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Dr. Raman Singh National Vice President) बनाए गए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे, लता उसेंडी और अजय चंद्राकर भी सदस्य बनाए गए हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों में बिलासपुर के सांसद अरुण साव भी शामिल हैं. जबकि नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी विष्णुदेव साय प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे.
पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, केंद्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कार्यकारिणी में शामिल होते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल शामिल हैं. कुल 80 सदस्यों के नाम जारी किए गए हैं. इसके अलावा 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. कार्यकारिणी में कुल 309 सदस्य हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. पार्टी ने 13 नेताओं को उपाध्यक्ष पद दिया है. इनमें वसुंधरा राजे, रघुवर दास और रमन सिंह शामिल हैं. पार्टी ने सात सदस्यों को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. महासचिव में कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं. तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है. वह अब भी इसी पद पर हैं. तेजस्वी कर्नाटक के सांसद हैं. तमिलनाडु की विधायक वनती श्रीनिवासन को महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.