रायपुर: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर देशभर में खासा उत्साह देखने को मिला. प्रदेश के तमाम मंदिरों और देवालयों में विशेष पूजा पाठ और आयोजन किया गया. इसी कड़ी में राजधनी के वीआईपी रोड स्थित भगवान श्रीराम मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हुए.
रमन सिंह अपनी धर्मपत्नी वीणा सिंह के साथ पूजा में शामिल हुए. रमन ने सपरिवार मंदिर में भगवान राम की पूजा की. रमन के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत भी मंदिर पहुंचे. जहां सभी ने भगवान राम की पूजा की और प्रदेश की खुशहली की कामना की.
राम मंदिर भूमिपूजन: दूधाधारी मठ में भगवान राम का विशेष श्रृंगार
प्रदेश में हो रहे विभिन्न आयोजन
भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर पूजन के साथ-साथ रामायण, सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्त्रोत आदि का पाठ किया गया. इसके साथ ही शाम को प्रदेश के सभी लोग अपने घरों और प्रतिष्ठनों में दीप प्रज्जवलित करके इस अवसर को अविस्मरणीय बनाकर श्रीराम लला के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे.
दूधाधारी मठ में किया गया विशेष श्रृंगार
राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में राम मंदिर भूमिपूजन उत्साह देखने के मिला है. राजधानी स्थित दूधाधारी मठ में भी बुधवार को भगवान राम, लक्ष्मण और सीतीजी का विशेष श्रृंगार किया गया है. इस तरह का श्रृंगार साल में केवल 3 बार ही किया जाता है. लेकिन आज के विशेष दिन के महत्व को देखते हुए ऐसा पहली बार हुआ है जब यहां पर विशेष श्रृंगार किया गया है.