रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर नान घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसे लेकर रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार किया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि 4 सालों से पुलिस प्रशासन और सरकार आपके हाथों में हैं. आज तक कोई आरोप क्यों नही सिद्ध कर पाए. इतना ही नहीं विपक्ष में रहते हुए जिन दो अधिकारियों के खिलाफ आपने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को कार्यवाई के लिए पत्र लिखा था. आज वही अधिकारी आपके दाए बांए बैठे हैं.उनके पास बड़े विभागों की जवाबदारी है.'' Raipur latest news
कांग्रेस का दोहरा चरित्र हो रहा उजागर : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल पर निशाना साधते हुए कहा " आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बुनियाद हिलती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान में परिवर्तन और बौखलाहट स्पष्ट संकेत है कि अब इस कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र जल्द ही उजागर होने वाला है."
सीएम भूपेश पर झूठ बोलने का आरोप : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड और नान घोटाले मामले की जांच के लिए ईडी को 6 पन्नों का पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने 2015 में ACB की जांच का हवाला देते हुए प्रश्न चिन्ह लगाए है. मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं. 4 वर्ष पहले जवाब विपक्ष में थे. तब भी इसी तरह बिना तथ्य के झूठे आरोप-प्रत्यारोप का कीचड़ उछाल कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते रहे . आज आप एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर है इसके बावजूद जिम्मेदारी लेने के बजाय आप आज भी सिर्फ और सिर्फ झूठे आरोप लगाने की ही क्षमता रखते हैं."
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " 14 वर्षों से पुलिस शासन व्यवस्था प्रशासन सभी कुछ तो आपके हाथ में है क्या आप अपने आरोपी को सिद्ध करने के लिए सक्षम नहीं है? चिटफंड के मामले में भूपेश बघेल ने मेरे पुत्र और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के ऊपर बिना किसी आधार और साक्ष्य के आरोप लगाया है तो मैं आपको आज एक और जांच की कॉपी दिखाता हूं.''
छत्तीसगढ़ पुलिस ने की सही जांच : रमन सिंह ने कहा कि '' यह जांच कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस द्वारा की गई. जिसमें उन्होंने चिटफंड की जांच उपरांत स्पष्ट रूप से कहा कि "विवेचना में पाया गया निवेशकों की निवेश राशि के भुगतान में व्यक्तिगत तथा लुभावनी स्कीम के माध्यम से निर्देश प्राप्त करने अथवा स्वयं के लिए इस निवेश के माध्यम से आर्थिक लाभ प्राप्त करने में स्टार प्रचारकों की संलिप्तता स्थापित नहीं हुई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भले ही ईडी की विश्वसनीयता पर शंका हो पर मुझे इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच पर विश्वास है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. आप इसकी जांच के लिए ईडी को पत्र लिख रहे हैं. आपका तो मुख्य आधार ही धराशाई हो गया है. मुख्यमंत्री को रात सुबह दोपहर शाम को सिर्फ एक ही व्यक्ति दिखता है उनके पास कोई और मामला नहीं है एक ही बात सुबह करते हैं. मुख्यमंत्री अपने पद में रहने लायक नहीं है उनको अपने पद से दे देना चाहिए इस्तीफा." (Raman Singh demands resignation from CM Bhupesh Baghel )
सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा था : बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंगलवार को राजीव भवन में ईडी को लिखे पत्र के बारे में बताते हुए कहा था की " ईडी को मैंने पत्र लिखा है कि नान घोटाले में सीएम मैडम सीएम सर सबके नाम आए हुए हैं. ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है। उस समय जो जांच अधिकारी हैं मीडिया के सामने आकर उन्होंने कहा था पैसा उस डोमेन में गया है जहां हम जा नहीं सकते. जांच नहीं कर सकते बहुत सारे मीडिया हाउस के पास इसकी क्लिपिंग होगी. ईडी को मैंने पत्र लिखा है कि जांच आप कराएं. दूसरी बात यह है जो चिटफंड कंपनी है जिसने रोजगार मेला आयोजित किया गया था. उसके माध्यम से बहुत सारे जो निवेशक है उसको एजेंट नियुक्ति पत्र दिया गया था. जो सत्ताधारी और संवैधानिक पदों पर बैठे थे. उनके द्वारा वितरित किया गया था. लगभग 6 हजार 500 करोड़ का यह घोटाला है. जिसका निवेश दूसरे जगह किया गया है, मनी लॉन्ड्रिंग की गई है."