ETV Bharat / state

धान खरीदी पर नहीं थम रहा संग्राम, शायराना अंदाज में भिड़े रमन और भूपेश - धान खरी पर विवाद

केंद्र की ओर से धान खरीदी नहीं करने पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार छिड़ गई है.

भूपेश बघेल और रमन सिंह
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:36 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर मचे संग्राम के बीच भूपेश बघेल और रमन सिंह ने शायराना अंदाज में एक दूसरे पर वार-पलटवार किया है. धान के समर्थन मूल्य को लेकर पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक शेर लिखा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में जंग का ऐलान कर दिया. इसी ट्वीट पर कुछ घंटों बाद रमन सिंह ने भी शायराना अंदाज में ही जवाब दिया और राज्य सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप भी लगा दिया.

धान खरीदी पर संग्राम

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वविटर पर शायर साहिर लुधियानवी का शेर लिखा कि "हम अम्न चाहते हैं, मगर जुल्म के ख़िलाफ़.. ग़र जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही". बघेल के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने उदय प्रताप सिंह की गजल की दो लाइन ट्वीट कर दी, रमन ने लिखा कि ''पुरानी कश्ती को पार लेकर, फ़कत हमारा हुनर गया है, नए खेवैये कहीं न समझें, नदी का पानी उतर गया है''.

  • भोले-भाले किसान भाइयों से झूठे वादे करके सत्ता हासिल करने वाले आज अपनी नाकामी छिपाने धमकी की राजनीति पर उतर गए हैं जो शर्मनाक है।

    “पुरानी कश्ती को पार लेकर फ़क़त हमारा हुनर गया है,
    नए खिवैया कहीं न समझें नदी का पानी उतर गया है”#ठगो_किसान_भाई_मन_ला https://t.co/3OOEkRmwdW

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपेश बघेल से जब उनके ट्वीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम तो शांति चाहते हैं लेकिन बात हमारे किसानों की है, हमारी सरकार पिछली सरकार की तरह नहीं है जिसने बोनस देने की बात कही और बाद में नहीं दिया. भूपेश ने कहा कि हमें किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो भी हम लड़ेंगे.

  • हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
    गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही

    - साहिर लुधियानवी

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख पर आग्रह कर रहे हैं कि धान का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल किया जाए इस संबंध में भूपेश बघेल ने मंगलवार को मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी लेकिन बैठक में भाजपा नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया.

रायपुरः छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर मचे संग्राम के बीच भूपेश बघेल और रमन सिंह ने शायराना अंदाज में एक दूसरे पर वार-पलटवार किया है. धान के समर्थन मूल्य को लेकर पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक शेर लिखा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में जंग का ऐलान कर दिया. इसी ट्वीट पर कुछ घंटों बाद रमन सिंह ने भी शायराना अंदाज में ही जवाब दिया और राज्य सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप भी लगा दिया.

धान खरीदी पर संग्राम

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वविटर पर शायर साहिर लुधियानवी का शेर लिखा कि "हम अम्न चाहते हैं, मगर जुल्म के ख़िलाफ़.. ग़र जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही". बघेल के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने उदय प्रताप सिंह की गजल की दो लाइन ट्वीट कर दी, रमन ने लिखा कि ''पुरानी कश्ती को पार लेकर, फ़कत हमारा हुनर गया है, नए खेवैये कहीं न समझें, नदी का पानी उतर गया है''.

  • भोले-भाले किसान भाइयों से झूठे वादे करके सत्ता हासिल करने वाले आज अपनी नाकामी छिपाने धमकी की राजनीति पर उतर गए हैं जो शर्मनाक है।

    “पुरानी कश्ती को पार लेकर फ़क़त हमारा हुनर गया है,
    नए खिवैया कहीं न समझें नदी का पानी उतर गया है”#ठगो_किसान_भाई_मन_ला https://t.co/3OOEkRmwdW

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूपेश बघेल से जब उनके ट्वीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम तो शांति चाहते हैं लेकिन बात हमारे किसानों की है, हमारी सरकार पिछली सरकार की तरह नहीं है जिसने बोनस देने की बात कही और बाद में नहीं दिया. भूपेश ने कहा कि हमें किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो भी हम लड़ेंगे.

  • हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
    गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही

    - साहिर लुधियानवी

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख पर आग्रह कर रहे हैं कि धान का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल किया जाए इस संबंध में भूपेश बघेल ने मंगलवार को मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी लेकिन बैठक में भाजपा नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया.

Intro:रायपुर. हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ अगर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही, साहिर लुधियानवी की इन पंक्तियों के साथ राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान किया है. और यह जंग होने जा रहा है केंद्र सरकार द्वारा ₹25000 समर्थन मूल्य पर धान ना खरीदे के विरोध में ।




Body:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी न किए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई है और इसके लिए खुले तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ अगर जंग लाज़मी है तो फिर जंगी सही।

साहिर लुधियानवी इन पंक्तियों को याद कर आज भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा कि पिछले दो साल केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के चावल की खरीदी की जाती रही है लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि हम तो शांति चाहते हैं लेकिन बात हमारे किसानों की है हमारी सरकार इस प्रकार नहीं है कि बोनस देने की बात कही और बाद में ना दे । ओर यही कारण अगर हमें इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम लड़ेंगे।

बाइट भूपेश बघेल मुख्यमंत्री




Conclusion:बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख पर आग्रह कर रहे हैं कि धान का समर्थन मूल्य ₹2500 क्विंटल किया जाए इस संबंध में भूपेश बघेल ने मंगलवार को मंत्रालय में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी लेकिन बैठक में भाजपा नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया ।

सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार धान का समर्थन में बढ़ाया ना बढ़ाएं हम अपने कार्यकाल में किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे हमारी सरकार ₹2500 प्रति क्विंटल की दर से ही धान खरीदेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.