रायपुर: छत्तीसगढ़ को राम जी का ननिहाल कहा जाता है. रामजी के ननिहाल से पहले 300 टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजे गए थे. 22 जनवरी को जो अयोध्या में प्रसाद बनेगा वो छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से ही बनेगा. अब छत्तीसगढ़ से सब्जियों की बड़ी खेप अयोध्या के लिए रवाना की गई है. जो सब्जियां अयोध्या के लिए भेजी गई हैं. उससे वहां प्रसाद के तौर पर भक्तों के बीच बनाकर बांटा जाएगा. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हर राज्य की ओर से कुछ न कुछ अयोध्या भेजा रहा है. रामजी का ननिहाल होने चलते छत्तीसगढ़ भी लगातार अयोध्या में भक्तों के लिए सामान भेज रहा है. हरी सब्जियों की खेप को खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
22 जनवरी को है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजने वाले हैं. देश और दुनिया में रामजी को लेकर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. विदेशों में राम धुन पर लोग झूम रहे हैं. विदेशों से लाखों भक्त रामजी के दर्शन के लिए भारत आने वाले हैं. करीब पांच सौ सालों तक चले विवाद के बाद राम मंदिर अपने अस्तित्व में आने वाला है.
छत्तीसगढ़ से जुड़ी है मान्यता: मान्यता है कि रायपुर से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर चंद्रखुरी नाम की जगह है. माना जाता है माता कौशल्या का यहां जन्मस्थान था. इस लिहाज से रामजी का ये ननिहाल हुआ. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या जाने वाले हैं. खुद सरकार की तैयारी है कि वो एक स्पेशल ट्रेन यहां से चलाए जो राम भक्तों को अयोध्या के दर्शन करा लाए.