रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज चित्रकोट विधानसभा के विधायक पद की शपथ राजमन बेंजाम ने ली. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के मंत्रीगण समेत कई विधायक मौजूद रहे.
राजमन बेंजाम ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर महंत का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. डॉ महंत ने राजमन बेंजाम को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी. इसके बाद मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों ने भी नवनिर्वाचित विधायक राजमन बेंजाम को पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दी. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के ऐतिहासिक जीत पर वहां की जनता के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी.
जिम्मेदारी बढ़ी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि जनता से मिले विश्वास को कायम रखने की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. जनता ने जो विश्वास दिलाया उस पर सरकार कायम रहेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने बस्तर क्षेत्र में नक्सल समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही.
सभी के चेहरे पर रौनक
बता दें कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बैठने के बाद हुए दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहा है. साथ ही बस्तर क्षेत्र से भाजपा के सफाए पर सभी के चेहरे पर रौनक भी दिखाई दे रही है.