रायपुर: चार साल बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आए. रायपुर में पीएम मोदी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में लोगों की भारी भीड़ दिखी. इस दौरान भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल हुए. मोदी की सभा के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मोदी की सभा के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटाई थी. उसके लिए उन्होंने घर-घर जाकर लोगों के हाथ जोड़े थे और हल्दी चावल बांटे थे. इतना ही नहीं बाइक रैली भी निकाली. हालांकि आज उन्हें ही मंच पर जगह नहीं मिली.
पीएम को निहारते रहे मूणत: जगह न मिलने के कारण मंच पर बैठने वाले लोगों की सूची में मूणत का नाम शामिल नहीं था. इसके बाद मूणत ने जो किया वो चर्चा में है. मोदी का भाषण सुनने के लिए मूणत आसमान के नीचे बारिश में एक मंच पर बैठे रहे. पीएम मोदी को काफी देर तक निहारते रहे. ये दृश्य कैमरे में कैद हो गया. इस दृश्य की हर ओर चर्चा हो रही है.
सभा से पहले सक्रिय नजर आए मूणत: मोदी की सभा शुरू होने के कुछ देर पहले राजेश मूणत मंच पर सक्रिय नजर आए. लोगों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य कामों को वो देख रहे थे. साथ ही अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में मौजूद हों, उसकी व्यवस्था कर रहे थे. इसी बीच ओम माथुर मंच पर पहुंचे और उनके साथ एक सुरक्षाकर्मी भी थे. उन्होंने राजेश मूणत से कुछ चर्चा की और उसके बाद राजेश मूणत मंच से उतर गए और मंच के पास खुले मंच पर बैठकर मोदी को निहारते रहे. मोदीजी के भाषण खत्म होने के बाद मूणत वहां से निकल गए.
भाजपा की परंपरा है कि जो ताकतवर होता है वह अपने से नीचे वालों को दबाता है. जब राजेश मूणत मंत्री थे तो उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया गया. अब उनसे भी बड़े नेता हैं, वो ऐसा कर रहे हैं.आज मोदी की सभा के दौरान देखने को मिला. यह भाजपा की पुरानी परंपरा रही है. पहले भी मोदी के कई कार्यक्रमों में नेताओं को हाथ पकड़कर पीछे करते हुए देखा गया है. 15 साल रमन सरकार में मंत्री थे. अब उनकी पार्टी में पूछ परख कम हो गई है. ये भी कार्यक्रम में देखने को मिला. -धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस
प्रधानमंत्री के मंच पर कितने लोग कहां-कहां बैठेंगे. वह प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित होता है. उनके अलावा कोई भी अतिरिक्त व्यक्ति मंच पर नहीं रह सकता है. हो सकता है इसी वजह से राजेश मूणत को मंच से हटाया गया होगा. वर्तमान में राजेश मूणत किसी बड़े पद पर भी नहीं है. इस वजह से भी उन्हें मंच पर जगह नहीं दी गई. लेकिन मंच से हटने के बाद अलग खुले आसमान के नीचे बारिश में बैठकर अकेले कार्यक्रम देखना. मोदी जी को सुनना, जरूर सोचने वाली बात है.-अनिल द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार
खैर! कारण जो भी हो, लेकिन आज के कार्यक्रम का यह दृश्य राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा. भाजपा सूत्रों की मानें तो राजेश मूणत को मंच से हटाए जाने की वजह से वह नाराज थे. यही वजह थी कि उन्होंने विरोध स्वरूप खुले आसमान में बरसते पानी में अलग मंच पर बैठकर मोदी का कार्यक्रम देखा.