ETV Bharat / state

कांग्रेस गलत ढंग से निकाय चुनाव पर कब्जा करना चाहती है : राजेश मूणत - राजेश मूणत का रज्य सरकार पर आरोप

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने निजी प्रिंटिंग प्रेसों में मतपत्र छपाया है. जो की अब तक सरकारी प्रेस में छपते थे.

rajesh munat allegation on state government
राजेश मूणत ने लगाए सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:45 PM IST

रायपुर : पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस गलत ढंग से नगरीय निकायों में कब्जा करना चाहती है. बात सुरक्षा की हो तो बैलेट की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए'.

राजेश मूणत ने लगाए सरकार पर आरोप

बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हमने EVM के माध्यम से मतदान कराने अपील की थी. जब से मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने की घोषणा की गई थी, तब से बीजेपी आपत्ति कर रही थी. आज हमारा संदेह सही निकला. सरकार ने निजी प्रिंटिंग प्रेसों में मतपत्र छपाया है. न उन प्रेसों में कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं न उन्हें मान्यता है. अभी तक मतपत्र सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में छपते रहे हैं, लेकिन इस बार मतपत्र निजी प्रेसों में प्रकाशन कराया जा रहा है. किस प्रेस को कितना पेपर आबंटित हुआ, कितना पेपर आया और बचे हुए पेपर का क्या उपयोग हुआ इसकी जानकारी देनी चाहिए'.

पढ़ें : EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर गलत ढंग से नगरीय निकायों पर कब्जा करना चाहती है. इस बार बगैर किसी सुरक्षा इंतजामों के निजी प्रेसों में भी मतपत्र छापे जा रहे हैं, जो की गलत है.

रायपुर : पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस गलत ढंग से नगरीय निकायों में कब्जा करना चाहती है. बात सुरक्षा की हो तो बैलेट की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए'.

राजेश मूणत ने लगाए सरकार पर आरोप

बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हमने EVM के माध्यम से मतदान कराने अपील की थी. जब से मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने की घोषणा की गई थी, तब से बीजेपी आपत्ति कर रही थी. आज हमारा संदेह सही निकला. सरकार ने निजी प्रिंटिंग प्रेसों में मतपत्र छपाया है. न उन प्रेसों में कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं न उन्हें मान्यता है. अभी तक मतपत्र सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में छपते रहे हैं, लेकिन इस बार मतपत्र निजी प्रेसों में प्रकाशन कराया जा रहा है. किस प्रेस को कितना पेपर आबंटित हुआ, कितना पेपर आया और बचे हुए पेपर का क्या उपयोग हुआ इसकी जानकारी देनी चाहिए'.

पढ़ें : EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर गलत ढंग से नगरीय निकायों पर कब्जा करना चाहती है. इस बार बगैर किसी सुरक्षा इंतजामों के निजी प्रेसों में भी मतपत्र छापे जा रहे हैं, जो की गलत है.

Intro:
cg_rpr_04_rajesh_munat_on_bellte_paper_avb_7203517

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज पत्रकार वार्ता लेकर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस गलत ढंग से नगरीय निकायों में कब्जा करना चाहती है. सुरक्षा का विषय हो या बैलेट की सुरक्षा का मामला हो इससे खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. हमने ईवीएम के माध्यम से मतदान कराने की मांग की थी. जब से मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने की घोषणा की गई थी, तब से भाजपा आपत्ति कर रही थी.

Body:राजेश मूणत ने कहा कि आज हमारा संदेह सही निकला, सरकार ने निजी प्रिंटिंग प्रेसों में मतपत्र छपाया है. न उन प्रेसों में कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं न उन्हें मान्यता है. अभी तक मतपत्र सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में छपते रहे हैं लेकिन इस बात निजी प्रेसों में प्रकाशन कराया जा रहा है. किस प्रेस को कितना पेपर आबंटित हुआ, कितना पेपर आया और बचे हुए पेपर का क्या उपयोग हुआ इसकी जानकारी देनी चाहिए. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस गलत ढंग से नगरीय निकायों में कब्जा करना चाहती है. सुरक्षा का विषय हो या बैलेट की सुरक्षा का मामला हो इससे खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. 10 प्रतिशत मार्जिन मनी लेकर टेंडर जारी किया गया है. सरकारी प्रेस में छापना चाहिए था. इसके लिए नाॅर्म्स का भी निर्धारण किया जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अब तक सरकारी प्रेसों में ही मतपत्र छापा जाता था. इस बार बगैर किसी सुरक्षा इंतजामों के निजी प्रेसों में भी मतपत्र छापे जा रहे हैं.

बाईट राजेश मूणत, पूर्व केबिनेट मंत्री

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर


Conclusion:
Last Updated : Dec 20, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.