रायपुरः राजेन्द्र प्रसाद मंडल छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे. चीफ सेक्रेटरी सुनील कुमार कुजूर को सेवा विस्तार देने से केंद्र सरकार ने मना कर दिया था. कुजूर 31 अक्टूबर यानी आज रिटायर हो रहे हैं. लिहाजा राज्य के मुख्य सचिव का पद अब राजेंद्र प्रसाद मंडल संभालेंगे.
- मंडल राज्य कैडर में 1987 बैच के अफसर हैं.
- सुनील कुजूर की जगह सीएस की कुर्सी पर काबिज होंगे.
- सबसे पहले ETV भारत ने आर पी मंडल के सीएस बनाए जाने को लेकर जानकारी दी थी.
- सीके खेतान को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया.
- सुब्रत साहू को पंचायत का प्रमुख सचिव बनाया गया.
- अजय सिंह को राज्य योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.