रायपुर: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. जो पैरेंट्स अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में 6वीं और 9वीं क्लास में एडमिशन कराना चाहते हैं वो AISSEE2025.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 24 दिसंबर से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. 13 जनवरी आखिरी डेट है. इस दिन शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
सैनिक स्कूल एंटरेंस एग्जाम फीस: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एडमिशन फीस जनरल, ओबीसी और सैनिकों के लिए 800 रुपये हैं. एससी और एसटी के लिए 650 रुपये हैं. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी रात 11 बजकर 50 मिनट है. फीस ऑनलाइन मोड से ही जमा करना होगा. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए फीस जमा की जा सकती है.
सैनिक स्कूल 6वीं क्लास के लिए उम्र: सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं के एडमिशन के लिए बच्चे की जन्म तारीख 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच की होनी चाहिए. इस दौरान बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए.
सैनिक स्कूल क्लास 9वीं क्लास के लिए उम्र: सैनिक स्कूल में कक्षा 9वीं के एडमिशन के लिए बच्चे की जन्म तारीख 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच की होनी चाहिए. इस दौरान बच्चे की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए.
सैनिक स्कूल में आवेदन जमा करने के बाद ध्यान देने वाली बातें:
- 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन किया जा सकते हैं.
- NTA की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. https://www.nta.ac.in/ https://exams.nta.ac.in/AISSEE/
- एग्जाम सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड में रहेगी.
- एग्जाम की डेट की तारीख NTA की वेबसाइट पर ही मिलेगी.
- कक्षा 6वीं के लिए 150 मिनट यानी ढाई घंटे का पेपर होगा. जो दोपहर 2 बजे से शाम 4: 30 बजे तक होगा.
- कक्षा 9वीं के लिए 180 मिनट यानी तीन घंटे का पेपर होगा. जो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
https://aissee2025.ntaonline.in/registration/index पर जाकर पूरी जानकारी डीटेल में ले सकते हैं.