रायपुर: मकर संक्रांति का पर्व देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया था. मकर संक्रांति के मौके पर अग्रसेन चौक पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया. छोटे-बड़े सभी पतंगबाजी करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय भी पहुंचे. विधायक ने भी पतंगबाजी की. लोगों को तिल के लड्डू बांटकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें: बालोद: पतंगों से निखर रहा आसमान, बचपन में लौट रहे जवान
जमकर हुई पतंग बाजी
पतंग उत्सव के मौके पर शहर के छोटे-बड़े सभी लोगों ने पतंगबाजी की. विधायक विकास उपाध्याय ने भी जमकर पेंच लड़ाया. पतंगबाजी में 3 पतंग काटी. शहर के सपरिवार लोगों ने पतंगबाजी का लुफ्त उठाया.
पढ़ें: रंग-बिरंगे पतंगों से सजा बाजार, बच्चे और युवा आसमान जीतने को तैयार
भैंसथान में बनाया प्ले ग्राउंड और उद्यान
विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर शहर में पिछले 100 साल भैंसथान में लोग कचरा फेंक रहे हैं. गंदगी पसरी रहती है. अब इसे संरक्षित करने का कार्य किया जाएगा. लोगों की मांग है कि यहां एक अच्छा गार्डन और खेल मैदान बने. ताकि यहां के लोगों को एक अच्छी जगह मिले. इस स्थान को संरक्षित भी किया जा सके.