रायपुर: गुरुवार कि शाम से राजधानी में 72 घंटे के कर्फ्यू का एलान होते ही शहर विरान हो गया. शाम से ही सभी दुकान पूरी तरह से बंद हो गई थीं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा गया था. शुक्रवार को कर्फ़्यू के दूसरे दिन भी शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस कड़ी ड्यूटी करती नजर आ रही है. पेट्रोल जैसी जरूरी सेवा को छोड़कर सभी सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिससे महालॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो सके.
पुलिस ने की कार्रवाई
महालॉकडाउन के दौरान पुलिस सड़कों पर बेवजह घूमने, मास्क न लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 98 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में कार्रवाई की है. शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस आने-जाने वाले वाहन चालकों को पूछताछ करने के बाद ही जाने दे रही है.
सब्जी मार्केट, किराना दुकान बंद
कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए राजधानी रायपुर सहित देश में लॉक डाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है. शुक्रवार को लॉकडाउन का 25 वां दिन है. महा लॉकडाउन के दौरान दूसरे दिन भी अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गुरुवार को 72 घंटे का कर्फ्यू का ऐलान होते ही सब्जी मार्केट, किराना दुकान जैसी अन्य सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है.
भटक रहे लोग
72 घंटे के कर्फ्यू के ऐलान होते ही लोगों को कई सामानों की खरीदी के लिए भटकना भी पड़ रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं उसका पालन सभी लोग करें. लेकिन शहर में जागरूकता की कमी देखने को भी मिल रही है. इस वजह से पुलिस को वाहन चालकों के साथ सख्ती भी बरतनी पड़ रही है. सड़क पर वही वाहन चालक नजर आ रहे हैं जिन्हें जरूरी काम है.