रायपुर: गर्मी के दिनों में शहर वासियों की प्यास बुझाने को रायपुर नगर निगम ने लोगों की नींद खराब करने की तैयारी कर ली है. टुल्लू पंप से पानी चोरी रोकने (raipur tullu pump water theft case ) में नाकाम साबित हो रहे नगर निगम के अधिकारियों ने पानी की सप्लाई के दौरान 1 घंटे बिजली बंद करने को लेकर आदेश जारी किया है. इसके लिए बकायदा निगम प्रशासन की ओर से अलग-अलग वार्डों की सूची तैयार की जा रही है. वहीं, नगर निगम अधिकारियों के इस फैसले से आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी है. क्योंकि गर्मी के दौरान 1 घंटे बिजली कटौती की जाएगी. ऐसे में आम नागरिकों को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
फैसला बेतुका: रायपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने इस फैसले को बेतुका करार देते हुए कहा कि, टुल्लू पंप से पानी की चोरी करने के लिए बिजली को बंद करने के बजाए पानी की आपूर्ति अच्छे से की जाए. ताकि लोगों को सही तरह से पानी मिल सके. लोग टुल्लू पंप से पानी क्यों खींचते हैं, क्योंकि नल में पानी ठीक तरह से नहीं आता. हम सभी को टुल्लु पंप लगाने की हिदायत भी नहीं दे सकते. जिसके घर में पानी नहीं आता. वह शिकायत करते हैं कि पड़ोस के घर में टुल्लू पंप से पानी खींचा जा रहा है.
नगर निगम का काम है कि अच्छी तरह से पानी की व्यवस्था करें. भरपूर पानी भरा जाए ताकि प्रेशर और फोर्स के साथ पम्प को खोलें. सभी घर तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचे. व्यवहारिक रूप से देखा जाए तो टुल्लू पंप का उपयोग नहीं होना चाहिए. टुल्लू पंप से पानी चोरी को रोकने के लिए बिजली काटने का जो आदेश जारी किया गया है. वह बेहद ही गलत है. क्योंकि गर्मी का समय है. अगर बिजली काट दी जाएगी तो लोग गर्मी से परेशान होंगे. इस तरह का फैसला तकलीफ दायक है.
महापौर ने दी सफाई: अधिकारियों द्वारा बिजली कटौती के फरमान को लेकर महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि, हम इस आदेश के पक्ष में नहीं हैं. हम ऐसी व्यवस्था देख रहे हैं कि बिना बिजली गुल किए इसका समाधान निकाला जाए. जो लोग टुल्लू पंप से पानी खींच रहे हैं. उनका टुल्लू पंप जब्त किया जाएगा. हालांकि महापौर ने अधिकारियों के द्वारा लिए गए इस फैसले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि हम लोगों के टुल्लू पंप जब्त कर रहे हैं. इसके बाद 1 घंटे के लिए बिजली कटौती करनी है या नहीं करनी है. इस पर आखिरी विकल्प के रूप में फैसला लिया जाएगा.