रायपुर: रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर उनकी हत्या करवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस के लोग शासन प्रशासन के संरक्षण में हमारे चुनाव प्रचार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी हत्या करनी की कोशिश कर रहे हैं. गुंडागर्दी की कोशिश कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान हमला करने का आरोप: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "हम बैजनाथ पारा के मेबुबिया चौक के पास पहुंच हुए थे. वहां 20 से 25 लड़के सफेद कपड़े में खड़े हुए थे. हमें लगा हमारे स्वागत के लिए खड़े हैं. मैं हाथ जोड़कर उनसे कमल छाप में वोट देने को कहा तो मेरी कॉलर पकड़कर मारने की कोशिश की गई. हमारे कार्यकर्ता मुझे खींचकर मदरसे के अंदर लेकर चले गए जिससे मेरी जान बच पाई. हमने हमारे दौरे की पूरी जानकारी एडिशनल एसपी से लेकर टीआई तक दिया था. हमने पूरी सुरक्षा मांगी थी. "
किस पर जताया शक: अग्रवाल ने अनवर ढेबर और रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर हत्या की कोशिश करवाने का आरोप लगाया. बृजमोहन ने कहा कि महंत जी के पीछे रहकर दोनों ढेबर ब्रदर्स चुनाव का संचालन कर रहे हैं. वो चुनाव को शांतिपूर्वक नहीं होना देना चाहते. हमने पहले भी शिकायत की है. हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी देकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने को कहा जा रहा है. बृजमोहन ने कहा कि ये काम रायपुर के मुसलमानों का नहीं हैं. क्योंकि उनसे हमारे संबंध काफी अच्छे हैं. ये बाहर से बुलाए गए लोग हैं. बृजमोहन ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरने देने की मांग की हैं. साथ ही चुनाव आयोग से भी चुनाव के दौरान संरक्षण देने की मांग की है.
बृजमोहन अग्रवाल पर हमले के बाद सैकड़ों भाजपाई सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए और नारे बाजी कर कार्रवाई की मांग करने लगे. पूर्व पार्षद सुनील वांद्रे ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है. आज ऐजाज ढेबर के गुंडों ने हमारे नेता पर हमला करवाया. जब तक उन पर कार्रवाई नहीं होती. भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहेगा. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही.