रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर वैसे तो अलग-अलग सेक्टर पर लोगों के अलग-अलग तरीके के रुझान आए हैं. लेकिन जिस तरह से सराफा बाजार को लेकर बजट में काम किया गया है, इसे लेकर सराफा व्यापारियों में नई उम्मीद जगी है. व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में मार्केट में फ्लो बढ़ेगा. इस बजट में सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 12.5 से घटाकर 7.5 करने का ऐलान किया है.
सोना एक बार फिर से नीचे लुढ़क गया है. इसे लेकर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने इसमें कस्टम ड्यूटी कम की है, इसका फायदा कहीं न कहीं आम लोगों को मिलेगा. कस्टम ड्यूटी कम होने से अब लोग पहले के मुकाबले कम दाम में जेवरात खरीद पाएंगे.
पढ़ें: 'तीन राज्यों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट निराशाजनक'
सरकार को मिलेगा राजस्व
ज्यादा खरीदी बिक्री होने से मार्केट में भी फ्लो बढ़ने की उम्मीद है. व्यापारियों का कहना है कि फ्लो बढ़ने से व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा और इससे सरकर को अच्छा राजस्व भी मिलेगा.
देश का पहला डिजिटल बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार पहला डिजिटल बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने टैबलेट से बजट पेश किया. इससे पहले वित्त मंत्री बजट दस्तावेजों को लाल रंग के कपड़े में लपेट कर लाती थीं. जिसे परंपरागत तौर पर बही-खाता कहा जाता है. इस बार उन्हें लाल रंग के एक कवर में टैबलेट लाते हुए देखा गया. ऐसा पहली बार हुआ कि बजट प्रक्रिया पेपरलेस रही. निर्मला सीतारमण ने ये तीसरा बजट पेश किया है.