रायपुर: रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता-पखवाड़ा के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए मंडल स्तर पर कई अधिकारियों को नामित किया गया है. रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम उदघोषणा और फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से यात्रियों से स्वच्छता अपनाने का अनुरोध किया जा रहा है. साथ ही लोगों को आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
दरअसल, बुधवार को प्रभात फेरी निकालने के साथ ही गुरुवार को रायपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें. इसके अलावा लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकें.
16 से 30 सितंबर तक सेवा-पखवाड़ा दिवस का आयोजन
भारतीय रेलवे ने 'स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत' के तहत स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा दिवस 16-30 सितंबर तक आयोजन किया जा रहा है. इस स्वच्छता-पखवाड़ा के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रत्येक दिवसों पर थीम के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार को किया गया था.
स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत: 30 सितंबर तक रायपुर रेल मंडल का स्वच्छता जागरूकता अभियान
स्वच्छता पखवाड़े का बुधवार को किया गया शुभारंभ
रायपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ बुधवार को प्रभात फेरी निकालकर किया गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के खिलाड़ियों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया. प्रभात फेरी WRS कॉलोनी से मंडल रेलवे अस्पताल तक निकाली गई. प्रभात फेरी बालाजी चौक से डीआरएम ऑफिस तक पहुंची. इस दौरान सभी ने सामाजिक दूरी रखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन किया. साथ ही लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई.