रायपुर: रायपुर पुलिस ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को बीएसयूपी कॉलोनी में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उरला थाना क्षेत्र और विधानसभा थाना क्षेत्र की टीम ने बीएसयूपी कॉलोनी में 2200 से ज्यादा मकानों की चेकिंग की. जिसमें 334 मकान मालिक और किराएदार अपने घरों में मौजूद मिले. रायपुर पुलिस के चेकिंग अभियान में अधिकांश मकानों में ताला लगा हुआ था. रायपुर पुलिस ने कॉलोनी के मकान मालिकों और किराएदारों का सत्यापन कराया. पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कराया. कॉलोनी में गुंडा, निगरानी बदमाश, वारंटियों और अपराधिक तत्वों के लोगों से पूछताछ की गई
सोनडोंगरी क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी में चेकिंग: रायपुर पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी उरला सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने चेकिंग अभियान को अंजाम दिया. इस जांच में उरला थाना के सोनडोंगरी क्षेत्र में भी बीएसयूपी कॉलोनी में चेकिंग की गई. करीब 960 से अधिक मकानों की जांच की गई. जिसमें 95 किराएदार मालिक उपस्थित पाए गए.जबकि अधिकांश मकानों में ताला लगा पया गया.
रायपुर बीएसयूपी कॉलोनी में बलवा, राजेंद्र नगर थाने का मामला
सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में चेकिंग: सिविल लाइन के नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंडरी और विधानसभा थाना के प्रभारी ने सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में चेकिंग अभियान चलाया. इस कार्रवाई में 1312 मकानों को चेक किया गया. जिसमें कुल 239 मकानों में किराएदार और मकान मालिक उपस्थित पाए गए. अधिकांश मकानों में ताला बंद पाया गया. बीते दिनों बीएसयूपी कॉलोनी में बवाल के बाद रायपुर पुलिस ने यहां चेकिंग अभियान चलाया है. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.