ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस ने चोर गिरोह के नौ सदस्यों को किया गिरफ्तार, 10 लाख का सामान बरामद - खरोरा पुलिस

रायपुर के खरोरा पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य रायपुर और बलौदाबाजार में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने 7 बाइक समेत 10 लाख के सामान बरामद किया है.

raipur police nabbed thief gang nine accused arreste
रायपुर पुलिस ने अंर्तजिला चोर गिरोह के नौ सदस्यों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:16 PM IST

रायपुर: खरोरा पुलिस ने चोर गिरोह के नौ सदस्य को गिरफ्तार किया है. चोरों पर विभिन्न थानों में चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. गिरोह के सदस्य रायपुर और बलौदाबाजार में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

रायपुर पुलिस ने अंर्तजिला चोर गिरोह के नौ सदस्यों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहन और दो बाइक पर सवार होकर चोरी का माल बेचने के फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस की स्पेशल टीम ने सारागावं के गुजराज स्वीटस के पास घेराबंदी की. इस दौरान माल वाहक वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएच 6410 और दो बाइक सवार सहित कुल सात युवकों को पुलिस ने पकड़ा. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें धान की बोरियां भरी हुई मिली. धान के संबंध में पूछताछ करने पर पकड़े गए सभी युवक ने गोलमोल जवाब देने लगे. संदेह होने पर सभी युवकों पुलिस थाने लेकर आ गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने धान चोरी करना स्वीकार किया. साथ ही बाइक और लोहे के सामानों की चोरी करना स्वीकार किया है.

रायपुर और बलौदाबाजार में चोरी की वारदात दिया अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों को गिरोह है. रायपुर और बलौदाबाजार से खुले में रखे सामान को चोरी कर लेते थे. ये अपने अन्य साथी मनमोहन के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. लोहे के समानों को कबाड़ी नितेश ताण्डी के पास बेच देते थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनमोहन और कबाड़ी नितेश ताण्डी को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के खिलाफ खरोरा, पंडरी, पलारी आदि पुलिस थानों में चोरी का केस दर्ज हैं.

जांजगीर चांपा पुलिस ने चोरी के 60 मोबाइल किए जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर ये सामान बरामद हुए

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 94 कट्टा धान (67,680 रुपए) और 7 बाइक जब्त किया. वहीं एक माल वाहक क्रमांक- सीजी 04 एनएच 6410, सात बाइक, लोहे की छड़ एक टन (55 हजार रुपए) बरामद रकिया. केज व्हील (20 हजार रुपए) समेत नगदी 9200 रुपए जब्त किया. एक प्लास्टिक की कुर्सी समेत कुल 10 लाख 41 हजार 930 रुपये का सामान बरामद कर लिया है.

महासमुंद में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और पुरुष

गिरोह का सरगना जाली नोट मामले में सेंट्रल जेल जा चुका

गिरोह का सरगना गौतम कुमार टोण्डर और अभिषेक राय है. गौतम कुमार टोण्डर 2018 में बसना से जाली नोट मामले में सेंट्रल जेल में बंद था.करीब नौ माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया था. वहीं, अभिषेक राय कई सालों पूर्व से बाइक, मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है. पूर्व में भी मोबाइल लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी अभिषेक राय अन्य साथियों के साथ बाइक की चोरी करता था. चोरी की बाइक से ही घूम-घूम कर चोरी करने के स्थानों की रेकी करते थे. उसके बाद गिरोह सरगना गौतम टोंडर समय का चयन करता था. अपने चार पहिया वाहन में अन्य साथियों के साथ जाकर चोरी के घटना केा अंजामे देते थे. चोरी के धान को ही बेचने के फिराक में घूमने के दौरान ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

सरगुजा में जमीन विवाद को लेकर शख्स ने की बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

मामले में गिरफ्तार आरोपियों कि सूची

  • गौतम कुमार टोंडर, कोडापार थाना खरोरा
  • अभिषेक राय उर्फ जित्तु, अमसेना थाना खरोरा रायपुर
  • साहिल राय, खरोरा थाना खरोरा
  • खीरचंद डहरिया, अमसेना थाना खरोरा
  • धर्मेन्द्र टोंडर, कोडापार थाना खरोरा
  • सत्यप्रकाष वर्मा, बरौंडा थाना खरोरा

रायपुर: खरोरा पुलिस ने चोर गिरोह के नौ सदस्य को गिरफ्तार किया है. चोरों पर विभिन्न थानों में चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. गिरोह के सदस्य रायपुर और बलौदाबाजार में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

रायपुर पुलिस ने अंर्तजिला चोर गिरोह के नौ सदस्यों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोर गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहन और दो बाइक पर सवार होकर चोरी का माल बेचने के फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस की स्पेशल टीम ने सारागावं के गुजराज स्वीटस के पास घेराबंदी की. इस दौरान माल वाहक वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएच 6410 और दो बाइक सवार सहित कुल सात युवकों को पुलिस ने पकड़ा. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें धान की बोरियां भरी हुई मिली. धान के संबंध में पूछताछ करने पर पकड़े गए सभी युवक ने गोलमोल जवाब देने लगे. संदेह होने पर सभी युवकों पुलिस थाने लेकर आ गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने धान चोरी करना स्वीकार किया. साथ ही बाइक और लोहे के सामानों की चोरी करना स्वीकार किया है.

रायपुर और बलौदाबाजार में चोरी की वारदात दिया अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों को गिरोह है. रायपुर और बलौदाबाजार से खुले में रखे सामान को चोरी कर लेते थे. ये अपने अन्य साथी मनमोहन के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. लोहे के समानों को कबाड़ी नितेश ताण्डी के पास बेच देते थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनमोहन और कबाड़ी नितेश ताण्डी को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के खिलाफ खरोरा, पंडरी, पलारी आदि पुलिस थानों में चोरी का केस दर्ज हैं.

जांजगीर चांपा पुलिस ने चोरी के 60 मोबाइल किए जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर ये सामान बरामद हुए

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 94 कट्टा धान (67,680 रुपए) और 7 बाइक जब्त किया. वहीं एक माल वाहक क्रमांक- सीजी 04 एनएच 6410, सात बाइक, लोहे की छड़ एक टन (55 हजार रुपए) बरामद रकिया. केज व्हील (20 हजार रुपए) समेत नगदी 9200 रुपए जब्त किया. एक प्लास्टिक की कुर्सी समेत कुल 10 लाख 41 हजार 930 रुपये का सामान बरामद कर लिया है.

महासमुंद में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और पुरुष

गिरोह का सरगना जाली नोट मामले में सेंट्रल जेल जा चुका

गिरोह का सरगना गौतम कुमार टोण्डर और अभिषेक राय है. गौतम कुमार टोण्डर 2018 में बसना से जाली नोट मामले में सेंट्रल जेल में बंद था.करीब नौ माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया था. वहीं, अभिषेक राय कई सालों पूर्व से बाइक, मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है. पूर्व में भी मोबाइल लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी अभिषेक राय अन्य साथियों के साथ बाइक की चोरी करता था. चोरी की बाइक से ही घूम-घूम कर चोरी करने के स्थानों की रेकी करते थे. उसके बाद गिरोह सरगना गौतम टोंडर समय का चयन करता था. अपने चार पहिया वाहन में अन्य साथियों के साथ जाकर चोरी के घटना केा अंजामे देते थे. चोरी के धान को ही बेचने के फिराक में घूमने के दौरान ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

सरगुजा में जमीन विवाद को लेकर शख्स ने की बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

मामले में गिरफ्तार आरोपियों कि सूची

  • गौतम कुमार टोंडर, कोडापार थाना खरोरा
  • अभिषेक राय उर्फ जित्तु, अमसेना थाना खरोरा रायपुर
  • साहिल राय, खरोरा थाना खरोरा
  • खीरचंद डहरिया, अमसेना थाना खरोरा
  • धर्मेन्द्र टोंडर, कोडापार थाना खरोरा
  • सत्यप्रकाष वर्मा, बरौंडा थाना खरोरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.