रायपुरः राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित केनरा बैंक में खाता खुलवाकर ठगी करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर बिहार के 2 सरकारी कंपनियों के खाते से रुपए ट्रांसफर करने का आरोप है. ठग हरीश चंद्र काले ने 3 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. जिसकी तलाश में पुलिस टीम नागपुर में छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही ठग के संभावित ठिकाने पर भी पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
बैंक फ्रॉड केस में आरोपी की तलाश में नगपुर पहुंची आमानाका पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिशचंद्र काले ने बैंक में खाता खोलने के लिए जो डॉक्यूमेंट जमा किया है, उसमें उसका एड्रेस महाराष्ट्र के नागपुर जिले के राजीव नगर का है. हालांकि पुलिस को यह भी शक है कि ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हरिशचंद काले ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया होगा. इसकी भी जांच जारी है. आमानाका पुलिस ने बैंक प्रबंधन से फर्जीवाड़े का पूरा डाटा हासिल कर लिया है. बैंक डिटेल पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में हरीश चंद्र काले बैंक काउंटर में चेक जमा करते हुए दिखाई दे रहा है. यह फुटेज ठोस सबूत के तौर पर काफी अहम साबित होगा.
बिलासपुर: लकी ड्रॉ का झांसा देकर ठगे थे साढ़े 14 लाख, बिहार से गिरफ्तार हुए जालसाज
बिहार की 2 सरकारी कंपनियों के खाते से निकाले पैसे
आमानाका थाना प्रभारी भरत ने बताया कि आरोपी ने मार्च और अप्रैल 2021 में बिहार की 2 सरकारी कंपनी से पैसे निकाला है. आरोपी हरिश्चंद्र काले ने खुद को बिल्डर बताकर बैंक में खाता खुलवाया था. जिसके बाद पटना के स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के खाते से चेक जमा कर पैसे निकाले हैं. आरोपी ने 7 अलग-अलग चेक जमाकर बैंक से 3 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपये का फ्रॉड किया है.