ETV Bharat / state

Raipur News ठगी का ये तरीका सुनकर हैरान हो जाएंगे आप - रायपुर में ठगी के मामले

रायपुर की महिला से साधु बनकर ठगी करने वाले आरोपी ठग को रायपुर पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. किस्मत चमकाने का झांसा देकर आरोपी महिला से पैसे ऐंठता रहा. Cheating cases in Raipur

thugs of rajasthan cheated
राजस्थान के ठग ने की ठगी
author img

By

Published : May 13, 2023, 2:13 PM IST

रायपुर: रायपुर के डीडी नगर थाना पुलिस ने राजस्थान से एक ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने साधु के वेश में किस्मत बदलने का झांसा देकर रायपुर में महिला से ठगी किया था. नकली सोने की बिस्किट के एवज में साधु ने महिला से 15 लाख रुपए ऐंठ लिए. महिला को जब शक हुआ तब महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद राजस्थान से ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे लिया महिला को झांसे में: रायापुर के डीडी नगर की रहने वाली पीड़ित महिला गोपा शर्मा के घर पिछले 2 सालों से एक साधु आया करता था. पीड़ित महिला साधुसंतों का काफी सम्मान करती थी, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया. ठग ने महिला को भाग्य चमकाने के लिए सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष और तांबे के सिक्के दिए. इसके एवज में महिला ने कई बार ठग को रुपये दिए. जिसके बाद आरोपी ठग ने पीड़ित महिला को 6 मार्च 2023 को फोन किया.

गुरुजी की मौत का बनाया बहाना: फोन कर आरोपी ने महिला से कहा कि उसके गुरुजी 106 वर्ष के थे. उनकी मृत्यु हो गई है. गुरुजी के पास रखे सोने के बिस्किट उसे मिले हैं. ऐसा कहकर आरोपी ने महिला से कहा कि आप सोने के बिस्किट रख लो और बदले में आश्रम के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपये दे दो.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पहले फोन पे पर मंगवाया 35 हजार: ठग ने पहले महिला से आश्रम में हवन और आभूषण का शुद्धिकरण करने के लिए 35 हजार मंगवाए. फिर महिला को नागपुर बुलाया. 18 मार्च 2023 को पीड़ित महिला नागपुर पहुंची. ठग साधु ने पीड़ित महिला को एक लाल कपड़े में सोने का बिस्किट दिखाकर कहा कि इसका वजन 2 किलोग्राम है. महिला ने 15 लाख रुपए साधु को दे दिया. 15 लाख देने के बाद महिला और पति नागपुर से वापस लौट आए.

लाल कपड़े में मिला नकली सोने का बिस्किट: अगले दिन आरोपी ने महिला को फोन करके कहा कि लाल कपड़े में बंधे सोने के बिस्किट को खोलकर न देखे. उस बिस्किट को सिद्ध करना पड़ेगा. ठग ने 10 दिनों के बाद लाल कपड़े को खोलकर देखने की बात कही. इस बीच महिला को शक हुआ. महिला ने लाल कपड़े को खोलकर देखा तो उसमें रखा बिस्किट नकली था. जिसके बाद महिला ने डीडी नगर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी.

आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार: पीड़ित महिला की शिकायत के बाद डीडी नगर थाने की पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने ठग साधु की तलाश शुरू कर दी. ठग राजस्थान के गोविंदगढ़ में छिपा था. दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 80 हजार रुपए कैश बरामद किया है.

रायपुर: रायपुर के डीडी नगर थाना पुलिस ने राजस्थान से एक ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने साधु के वेश में किस्मत बदलने का झांसा देकर रायपुर में महिला से ठगी किया था. नकली सोने की बिस्किट के एवज में साधु ने महिला से 15 लाख रुपए ऐंठ लिए. महिला को जब शक हुआ तब महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद राजस्थान से ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे लिया महिला को झांसे में: रायापुर के डीडी नगर की रहने वाली पीड़ित महिला गोपा शर्मा के घर पिछले 2 सालों से एक साधु आया करता था. पीड़ित महिला साधुसंतों का काफी सम्मान करती थी, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया. ठग ने महिला को भाग्य चमकाने के लिए सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष और तांबे के सिक्के दिए. इसके एवज में महिला ने कई बार ठग को रुपये दिए. जिसके बाद आरोपी ठग ने पीड़ित महिला को 6 मार्च 2023 को फोन किया.

गुरुजी की मौत का बनाया बहाना: फोन कर आरोपी ने महिला से कहा कि उसके गुरुजी 106 वर्ष के थे. उनकी मृत्यु हो गई है. गुरुजी के पास रखे सोने के बिस्किट उसे मिले हैं. ऐसा कहकर आरोपी ने महिला से कहा कि आप सोने के बिस्किट रख लो और बदले में आश्रम के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपये दे दो.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पहले फोन पे पर मंगवाया 35 हजार: ठग ने पहले महिला से आश्रम में हवन और आभूषण का शुद्धिकरण करने के लिए 35 हजार मंगवाए. फिर महिला को नागपुर बुलाया. 18 मार्च 2023 को पीड़ित महिला नागपुर पहुंची. ठग साधु ने पीड़ित महिला को एक लाल कपड़े में सोने का बिस्किट दिखाकर कहा कि इसका वजन 2 किलोग्राम है. महिला ने 15 लाख रुपए साधु को दे दिया. 15 लाख देने के बाद महिला और पति नागपुर से वापस लौट आए.

लाल कपड़े में मिला नकली सोने का बिस्किट: अगले दिन आरोपी ने महिला को फोन करके कहा कि लाल कपड़े में बंधे सोने के बिस्किट को खोलकर न देखे. उस बिस्किट को सिद्ध करना पड़ेगा. ठग ने 10 दिनों के बाद लाल कपड़े को खोलकर देखने की बात कही. इस बीच महिला को शक हुआ. महिला ने लाल कपड़े को खोलकर देखा तो उसमें रखा बिस्किट नकली था. जिसके बाद महिला ने डीडी नगर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी.

आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार: पीड़ित महिला की शिकायत के बाद डीडी नगर थाने की पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने ठग साधु की तलाश शुरू कर दी. ठग राजस्थान के गोविंदगढ़ में छिपा था. दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 80 हजार रुपए कैश बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.