रायपुर: रोहित कुमार कुम्हारी जिला दुर्ग का रहने वाला है. उसका बैंक अकाउंट पंडरी के एक्सिस बैंक में है. 12 जून को उसके मोबाइल पर एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर से किसी अज्ञात शख्स ने फोन किया. उसने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी दी. इसके कुछ दिन बाद उसके बैंक खाते से अलग अलग किस्तों में 5 लाख रुपए क्रेडिट होने के बाद 4 लाख डेबिट भी हो गए. इसके बाद बैंक ने उसके खाते को ब्लॉक कर दिया. पीड़ित अपनी होम लोन की किस्त पटाने बैंक गया, तब उसने ब्लॉक को हटवाया. 30 जून 2023 से 1 जुलाई 2023 के बीच पीड़ित के अकाउंट से 9 लाख 18 हजार रुपये की ठगी हो गई. रोहित ने इसकी शिकायत रायपुर रेंज के साइबर थाने में दर्ज कराई.
एक्टिव हुई रायपुर पुलिस: साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. फर्जी कॉल ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले 2 इंटरस्टेट आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी लकी कुमार हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है, और दूसरा आरोपी वसीम अहमद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है. इन दोनों आरोपियों ने रोहित कुमार के साथ 9 लाख 18 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था.
आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में कैंप करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया था. वह नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे स्थान के थे. ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मनीष सिंह उर्फ लकी को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी वसीम अहमद के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की- पीतांबर पटेल, एडिशनल एसपी, क्राइम
कैसे करते थे ठगी: आरोपी पीड़ितों को क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ठगी के पैसों से खरीदा गया 1 आईफोन और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये है. रायपुर रेंज के साइबर थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 66 सी, 66 डी और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.