रायपुर: चिटफंड कारोबार के बाद अब शेयर मार्केट में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगी का नया ट्रेंड सामने आया हैं. रायपुर पुलिस ने देवास के सक्रिय ग्रेजुएट गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिसमें खुलासा हुआ है कि यह गैंग शेयर मार्केट में तरह-तरह की स्कीम बताकर पढ़े लिखे लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस गिरफ्त में आए चारों आरोपी देवास से गिरफ्तार किए गए हैं. ये आरोपी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसा माना जा रहा रहा है कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की यह बड़ी कामयाबी है.
तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार ढोंगी बाबा गिरफ्तार
रायपुर पुलिस की देवास में कार्रवाई: इस मामले को लेकर रायपुर सिटी एडिशनल एसी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि 'पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आदित्य पटेल, अंशुल जैन, अमित पटेल, शुभम तिवारी है. जिनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड, कई बैंकों के 10 एटीएम कार्ड, आधार, कार्ड पेनकार्ड जब्त किए गए.