रायपुर: राजधानी में फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है.
आरोपी अजमेर सिंह के खिलाफ पीड़ित बंटी खुराना ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी के घर दुर्ग में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.
आरोपी ने वसूले 72 लाख रुपये
प्रार्थी बंटी खुराना ने बताया कि मामला 2016 का है. शंकर नगर स्थित राजकुमार सरावगी की जमीन का इकरारनामा पेश कर उसे विश्वास में लेकर आरोपी अजमेर सिंह ने दूसरे की जमीन का सौदा 72 लाख 50 हजार रुपए में किया. इसमें आरोपी ने बंटी से अलग-अलग किस्तों में पैसे वसूले.
बिलासपुर: शादी के नाम पर महिला ने बुजुर्ग को ठगा, झटके 50 हजार रुपए
जमीन के मालिक ने किया इनकार
साल 2017 में एक दिन अचानक प्रार्थी बंटी खुराना से जमीन के मूल स्वामी राजकुमार सरावगी ने इसी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की बात की. तब बंटी खुराना ने राजकुमार सरावगी से संपर्क किया. जिस पर उन्होंने अजमेर सिंह से किसी भी तरह का इकरारनामा होने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी अजमेर सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने का निवेदन भी किया. साथ ही पैसे लौटाने की बात भी कही थी.
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सहमति पत्र के मुताबिक आरोपी अजमेर ने फरवरी 2018 तक उक्त रकम लौटाने की बात कही थी. लेकिन प्रार्थी बंटी खुराना के बार-बार बोलने के बाद आरोपी ने पैसे नहीं लौटाए. जिसके बाद प्रार्थी ने रायपुर एसएसपी से इसकी शिकायत की और सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के दुर्ग स्थित निवास में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया.