ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस का बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को दोबारा नोटिस, 2 जून को होना है हाजिर

पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को 2 जून की सुबह 11 बजे सिविल लाइन थाने में उपस्थित होने के लिए दोबारा नोटिस भेजा है. इस दौरान उन्हें सही दस्तावेज साथ लाने के लिए कहा गया है.

notice to bjp spokesperson sambit patra
संबित पात्रा को दोबारा नोटिस
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:23 PM IST

रायपुर: पूछताछ के लिए नोटिस देने के बाद भी सिविल लाइन थाने में उपस्थित नहीं होने पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दोबारा नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि राजधानी रायपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पूछताछ का नोटिस जारी किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.

पुलिस ने दोबारा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को तथ्यात्मक जानकारी और सही दस्तावेजों के साथ 2 जून की सुबह 11 बजे थाना सिविल लाइन में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है. इसके पहले सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा को पूछताछ के लिए 20 मई की सुबह 11 बजे बुलाया था.

पढें:रायपुर रेल मंडल के 'नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक' कर रहे सराहनीय काम

किस मामले में FIR

दरअसल पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने कहा था कि तथ्यहीन आरोप लगाकर संबित पात्रा ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है. पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पात्रा के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि संबित पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मसले, 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे और बोफोर्स घोटाले को लेकर झूठा आरोप लगाया है. दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना न केवल विभिन्न धार्मिक समूह और समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे देश में शांति भंग होने की भी आशंका है.

रायपुर: पूछताछ के लिए नोटिस देने के बाद भी सिविल लाइन थाने में उपस्थित नहीं होने पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दोबारा नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि राजधानी रायपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पूछताछ का नोटिस जारी किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.

पुलिस ने दोबारा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को तथ्यात्मक जानकारी और सही दस्तावेजों के साथ 2 जून की सुबह 11 बजे थाना सिविल लाइन में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है. इसके पहले सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा को पूछताछ के लिए 20 मई की सुबह 11 बजे बुलाया था.

पढें:रायपुर रेल मंडल के 'नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक' कर रहे सराहनीय काम

किस मामले में FIR

दरअसल पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने कहा था कि तथ्यहीन आरोप लगाकर संबित पात्रा ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है. पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पात्रा के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि संबित पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मसले, 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे और बोफोर्स घोटाले को लेकर झूठा आरोप लगाया है. दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना न केवल विभिन्न धार्मिक समूह और समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे देश में शांति भंग होने की भी आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.