रायपुर: क्राइम कंट्रोल के लिए राजधानी पुलिस ने गुंडा बदमाशों पर सख्ती बढ़ा दी है. बार-बार अपराध करने वालों का नाम निगरानी और गुंडा बदमाशों की सूची में डाल दिया गया है. उनकी गतिविधियों पर नकेल कसा जा रहा है. पुलिस ने 67 बदमाशों को गुंडा सूची में रखा है और 29 बदमाशों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है. दो हिस्ट्रीशीटर्स के खिलाफ एनएसए के तहत कारर्वाई की है.
पुलिस के मुताबिक अलग-अलग थाना की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. बार बार चेतावनी के बाद भी अपराधिक कृत्य नहीं छोड़ने पर 14 हिस्ट्रीशीटर्स को जिला बदर करने की अनुशंसा की गई.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में 2 इनामी महिला नक्सली ढेर
जुलाई से नवंबर तक 5 महीनों में 44 व्यक्तियों का नाम गुंडा सूची में और 26 व्यक्तियों का नाम निगरानी सूची में डाला गया. 1 व्यक्ति के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई. 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पुलिस ने 23 व्यक्तियों को गुंडा सूची में और 3 व्यक्तियों को निगरानी सूची में रखा है.
पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. रायपुर पुलिस की तरफ से जुलाई महीने से लेकर अब तक 112 असामाजिक और अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं.