रायपुर: रायपुर पुलिस ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है. आरोपी नाबालिग इंस्टाग्राम में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करता था. एनसीआरबी के माध्यम से पुलिस मुख्यालय रायपुर को जानकारी मिली थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दी गई. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक नाबालिक को पकड़ा. फिर उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. नाबालिक के खिलाफ पंडरी थाने में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.
मोबाइल से अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का आरोप
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के द्वारा नजर रखी जाती है. इसके बाद संबंधित राज्य के पुलिस मुख्यालय को इसकी सूचना दी जाती है. यह सूचना पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मिलती है. जिसके बाद चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में गिरफ्तारी होती है. चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 67, 67a आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है. नाबालिग पर आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई
पहले हनी असरानी की हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब हो कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले एनसीआरबी से जिलों में भेजे जाते हैं. रायपुर जिले में अब तक 100 से अधिक शिकायतें नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो से भेजी जा चुकी है. जिसमें से कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. हाल ही में 9 फरवरी 2022 को राजधानी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी हनी असरानी को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हनी असरानी चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करता था