ETV Bharat / state

SPECIAL: रायपुर NIT के छात्रों ने तैयार किया हाई स्पीड कंप्यूटिंग क्लस्टर, जानिए क्या है खासियत - सुपर कंप्यूटर

रायपुर NIT के छात्रों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. छात्रों ने एक कंप्यूटिंग क्लस्टर तैयार किया है. इसकी मदद से कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है. ये प्रोजेक्ट कंप्यूटर पर काम करने वाले छात्रों के लिए वरदान साबित होगा.

रायपुर NIT के छात्रों ने तैयार किया हाई स्पीड कंप्यूटींग क्लस्टर
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 11:28 PM IST

रायपुर: राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के छात्रों ने हाईटेक सुपर कंप्यूटिंग क्लस्टर का आविष्कार किया है. इन्होंने भारत में 32वां सबसे तेज सुपर कंप्यूटिंग क्लस्टर बनाया है.

रायपुर NIT के छात्रों ने तैयार किया हाई स्पीड कंप्यूटींग क्लस्टर

करीब एक महीने पहले NIT के छात्रों का सुपर कंप्यूटर प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. ये सुपर कंप्यूटर एक हाइ स्पीड कंप्यूटिंग क्लस्टर है जो कि साधारण कंप्यूटर से ज्यादा तेजी से काम करता है.

नॉर्मल कंप्यूटर और सुपरकंप्यूटर में अंतर

  • नॉर्मल कंप्यूटर हाईली यूज पर 3.2 गीगाहर्ट्ज की स्पीड से काम करता है.
  • 10 से 15 मिलियंस इंस्ट्रक्शंस परफॉर्म करता है. वहीं सुपर कंप्यूटर 33.9 टेराफ़्लॉप्स पर काम करता है.
  • टेराफ़्लॉप्स का मतलब 10 टू दी पावर 12 फ्लोटिंग पॉवर पर सेकंड पर काम करता है.

सुपर कंप्यूटर आने से कम हुई पारेशानियां
डॉक्टर सिरिश वर्मा ने बताया कि रायपुर NIT में 14 कोर्स चलाए जाते हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट, मशीन लर्निंग, फ्लो मैकेनिज्म, एटॉमिक स्ट्रक्चर पर काफी काम होता है. इसमें हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होती हैं. सुपर कंप्यूटर आने की वजह से इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ गई है जिसके कारण छात्रों को किसी तरह का भी काम करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.

रायपुर: राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के छात्रों ने हाईटेक सुपर कंप्यूटिंग क्लस्टर का आविष्कार किया है. इन्होंने भारत में 32वां सबसे तेज सुपर कंप्यूटिंग क्लस्टर बनाया है.

रायपुर NIT के छात्रों ने तैयार किया हाई स्पीड कंप्यूटींग क्लस्टर

करीब एक महीने पहले NIT के छात्रों का सुपर कंप्यूटर प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. ये सुपर कंप्यूटर एक हाइ स्पीड कंप्यूटिंग क्लस्टर है जो कि साधारण कंप्यूटर से ज्यादा तेजी से काम करता है.

नॉर्मल कंप्यूटर और सुपरकंप्यूटर में अंतर

  • नॉर्मल कंप्यूटर हाईली यूज पर 3.2 गीगाहर्ट्ज की स्पीड से काम करता है.
  • 10 से 15 मिलियंस इंस्ट्रक्शंस परफॉर्म करता है. वहीं सुपर कंप्यूटर 33.9 टेराफ़्लॉप्स पर काम करता है.
  • टेराफ़्लॉप्स का मतलब 10 टू दी पावर 12 फ्लोटिंग पॉवर पर सेकंड पर काम करता है.

सुपर कंप्यूटर आने से कम हुई पारेशानियां
डॉक्टर सिरिश वर्मा ने बताया कि रायपुर NIT में 14 कोर्स चलाए जाते हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट, मशीन लर्निंग, फ्लो मैकेनिज्म, एटॉमिक स्ट्रक्चर पर काफी काम होता है. इसमें हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होती हैं. सुपर कंप्यूटर आने की वजह से इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ गई है जिसके कारण छात्रों को किसी तरह का भी काम करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Intro:राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, रायपुर, छत्तीसगढ़ को दिनांक 1 दिसम्बर 2005 से केन्द्रीय सरकार के पूर्णत वित्तपोषित संस्थान के रूप में अधिग्रहित किया गया और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया था। वर्तमान में संस्थान अवर स्नातक स्तर पर 14 कोर्स संचालित कर रहा है। संस्थान में दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने की सुविधा है। संस्थान में 72 प्रयोगशालाएँ हैं जो बहुत बड़ी हैं।


Body:राजधानी रायपुर के एनआईटी कॉलेज में इंस्टॉल किया गया हाईटेक सुपर कंप्यूटर। एनआईटी रायपुर ने भारत में 32 वां सबसे तेज सुपर कंप्यूटर स्थापित किया गया है। बताया जा रहा है कि देशभर के काफी एन आई टी में सुपर कंप्यूटर इंस्टॉल किया जा चुका है लेकिन रायपुर एनआईटी में जो सुपर कंप्यूटर इंस्टॉल किया गया है उसमें अब तक का सबसे अत्याधुनिक सिस्टम लगाया गया है जिससे इसकी स्पीड काफी बढ़ जाती है और या एक साथ काफी कामों को करने में सक्षम है। इस तरह का सुपर कंप्यूटर अब तक सिर्फ देश के आईआईटी और आईआईआईटी जैसे बड़े संस्थानों में इंस्टॉल किया गया है। सुपरकंप्यूटर को सेंट्रलकंप्यूटर सेंटर के सिस्टम एंड नेटवर्क्स डिवीजन के तहत एडवांस्ड कम्प्यूटिंग फैसिलिटी में सेटअप किया गया है|

नॉर्मल कंप्यूटर और सुपरकंप्यूटर में क्या अंतर

नॉर्मल कंप्यूटर हाईली यूज पर 3.2 गीगाहर्ट्ज की स्पीड पर काम करता है और 10 से 15 मिलियंस इंस्ट्रक्शंस परफॉर्म करता है वही सुपर कंप्यूटर 35. 9 टेराफ़्लॉप्स पर काम करता है टेराफ़्लॉप्स का मतलब 10 टू दी पावर 12 फ्लोटिंग पॉवर पर सेकंड पर काम करता है।


डॉक्टर सिरिश वर्मा ने बताया कि रायपुर एन आई टी में 14 कोर्स चलाए जाते हैं जिसमें कंप्यूटर का काफी उपयोग किया जाता है जिसके कारण कई बार स्पीड कम होने की वजह से बच्चे इसका उपयोग नहीं कर पाते पर सुपर कंप्यूटर आने की वजह से इंटरनेट की स्पीड काफी बढ़ गई है जिसके कारण बच्चों को किसी तरह का भी काम करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। एन आई टी रायपुर मै आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट , मशीन लियरनिंग , फ्लो मैकेनिज्म , ऑटोमिक स्ट्रक्चर पर काफी काम होता है जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट की बहुत जरूरत होती है और हाई टेक सुपर कंप्यूटर इंस्टॉल होने से पहले जो काम करने में समस्या होती थी उससे अब काफी आसानी से काम हो जाता है और किसी तरह की समस्या भी नहीं होती है।
Conclusion:डायरेक्टर ए.एम. रवानी के नेतृत्व में क्लस्टर सुपरकंप्यूटर की असेंबली और परीक्षण किया गया। सुपर कंप्यूटर विभिन्न विज्ञान और इंजीनियरिंग विषयों में बड़े पैमाने पर उच्च संकल्प कंप्यूटर सिमुलेशन को सक्षम करके संस्थान में कम्प्यूटेशनल अनुसंधान को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

बाइट :- डॉक्टर सीरिश वर्मा ( मेंबर सुपर कंप्यूटर टीम)
अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.