ETV Bharat / state

Surya Sankranti 2023: आज सूर्य करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, किन राशियों में कैसा रहेगा प्रभाव, जानिए

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 8:12 AM IST

Surya Sankranti 2023 सूर्य तेजस्वी और प्रबल प्रतापी ग्रह है. सभी ग्रह सूर्य के इर्द गिर्द ही परिक्रमा लगाते हैं. सूर्य का प्रभाव आम आदमी पर भी पड़ता है. सूर्य देव 17 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जो सूर्य की अपनी राशि है. इस वजह से यह घटना ज्योतिष शास्त्र में बेहद अहम है. इस संयोग को सूर्य संक्रांति के रूप में जाना जाता है. आइये जाने सूर्य संक्रांति का किन राशियों में कैसा प्रभाव रहेगा.

Surya Sankranti 2023
सूर्य संक्रांति 2023
सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश से सभी राशि होंगे प्रभावित

रायपुर: सूर्य ग्रह समस्त ग्रहों के अधिपति माने जाते हैं. सूर्य से ही जीवन का विस्तार होता है. पादप वनस्पति मनुष्य जगत समस्त सृष्टि का संचालन सूर्य देव के द्वारा ही होता है. सूर्य देव 17 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. इसे सूर्य संक्रांति के रूप में जाना जाता है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति की घटना होती है. जिसमें सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. इसके बाद लगभग हर 30 दिन बाद सूर्य अपनी राशि को बदलते हैं. वहीं सावन माह में सूर्य दक्षिणायण हो जाते है. इसे सूर्य का परिभ्रमण कहते हैं.

सूर्य संक्रांति का क्यों है खास? : इस साल सूर्य संक्रांति 17 अगस्त 2023 को है. इस दिन सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन होते हैं. कर्क संक्रांति से मानसून की शुरुआत हो जाती है. अगले 6 माह तक सूर्य दक्षिणायन रहते हैं और मकर संक्रांति पर सूर्य का उत्तरायण होता है. 17 अगस्त 2023 गुरुवार को सूर्य मघा नक्षत्र परिघ योग और बालव करण का योग बन रहा है. द्वितीय श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सिंह राशि के शुभ प्रभाव में सुंदर संयोग बन रहा है, जिसमें सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

सूर्य के सिंह राशि गोचर का प्रभाव: सूर्य के सिंह राशि गोचर का भारत में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. देश का नाम और ऊंचा होगा. देश का स्वाभिमान, गरिमा और प्रभाव उन्नत होगा. साथ ही अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में भारत की शक्ति बढ़ेगी. भारत की सामरिक, आंतरिक और सैन्य शक्ति में जबरदस्त प्रगति होगी. देश के आर्थिक विकास में भी प्रगति होगी. औद्योगिक शैक्षणिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के योग स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं. यह महीना उतार-चढ़ाव दबाव और तनाव के बीच भारतवर्ष का रहेगा. नए कानून भी आने की संभावना बन रही.

उत्तरायण से दक्षिणायन होंगे सूर्य देव, जानें नियम और महत्व
Mithun Sankranti 2023: मिथुन संक्रांति 15 जून को, मिथुन राशि में होगा सूर्य का आगमन
Raipur : सूर्य का वृषभ राशि में होगा प्रवेश,जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत



सूर्य के सिंह राशि गोचर का कौन सी राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव:

  1. मेष राशि: विद्यार्थी वर्ग के जीवन में परेशानी आएगी. तनाव दबाव रह सकता है. कुंठा हो सकती है. स्थिरता से कार्य करें.
  2. वृषभ राशि: मातृ पक्ष से संबंध बनेंगे. व्यवहार में लचीले बने. यात्रा के योग बन रहे हैं. धनात्मकता से लाभ मिलेगा संयमवान रहे.
  3. मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को पराक्रम पुरुषार्थ का लाभ मिलेगा. साहसिक कार्य बनेंगे. यात्रा के योग बन रहे हैंं. यात्रा से कार्य सिद्ध होंगे.
  4. कर्क राशि: परिवार के मध्य समय देना होगा. कुटुंब में आपकी चलेगी. विवाद सुलझाने के लिए आपको पहल करनी पड़ सकती है.
  5. सिंह राशि: सिंह राशि में ही सूर्य का आगमन हो रहा है. इससे व्यक्तित्व का विकास होगा. पराक्रम से कार्य सिद्ध होंगे. काम में नवीनता आपको सफलता दिलाएगी. नवीन चीजों को सीखने का प्रयास करें.
  6. कन्या राशि: अच्छा समय खुशियां मिल सकती है. ऊर्जा और समय का ध्यान रखें. अधिक भरोसा किसी पर भी ना करें.
  7. तुला राशि: आय के साधन बनेंगे. मित्रों का समुचित सहयोग मिलेगा. बंधुओं का भी सहयोग अपेक्षित है. सकारात्मक होकर कार्य करें. धन लाभ की संभावना बन रही है. धन लाभ से कार्य सिद्ध होंगे.
  8. वृश्चिक राशि: अधिक परिश्रम पुरुषार्थ और जोड़-तोड़ से कार्य बनने की संभावना है. पूर्व में की गई मेहनत से आपको लाभ मिलेगा. पितृ पक्ष से सहयोग मिलने की संभावना. अधिक कार्य करें. मेहनत से लाभ मिलेगा.
  9. धनु राशि: पिता का सहयोग और पिता का समर्थन मिलने की संभावना. जीवन में धर्म से लाभ मिलेगा. धर्म-कर्म में आपकी रूचि रहेगी.
  10. मकर राशि: स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आ सकता है. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. सकारात्मक होकर कार्य करें मित्रों का सहयोग कम मिल पाएगा.
  11. कुंभ राशि: सहयोग और धन मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलने की संभावना. स्थिरता से कार्य सिद्ध होंगे. शत्रु पक्ष का भी सहयोग मिल सकता है. लाइफ पार्टनर से अच्छे संबंध बनाकर चलें.
  12. मीन राशि: शत्रु पक्ष कमजोर होगा. कर्मठता से लाभ मिलेगा. बीमारियों पर विजय मिलेगी. कूटनीतिक दाव सफल होंगे.

सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश से सभी राशि होंगे प्रभावित

रायपुर: सूर्य ग्रह समस्त ग्रहों के अधिपति माने जाते हैं. सूर्य से ही जीवन का विस्तार होता है. पादप वनस्पति मनुष्य जगत समस्त सृष्टि का संचालन सूर्य देव के द्वारा ही होता है. सूर्य देव 17 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. इसे सूर्य संक्रांति के रूप में जाना जाता है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति की घटना होती है. जिसमें सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. इसके बाद लगभग हर 30 दिन बाद सूर्य अपनी राशि को बदलते हैं. वहीं सावन माह में सूर्य दक्षिणायण हो जाते है. इसे सूर्य का परिभ्रमण कहते हैं.

सूर्य संक्रांति का क्यों है खास? : इस साल सूर्य संक्रांति 17 अगस्त 2023 को है. इस दिन सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन होते हैं. कर्क संक्रांति से मानसून की शुरुआत हो जाती है. अगले 6 माह तक सूर्य दक्षिणायन रहते हैं और मकर संक्रांति पर सूर्य का उत्तरायण होता है. 17 अगस्त 2023 गुरुवार को सूर्य मघा नक्षत्र परिघ योग और बालव करण का योग बन रहा है. द्वितीय श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सिंह राशि के शुभ प्रभाव में सुंदर संयोग बन रहा है, जिसमें सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

सूर्य के सिंह राशि गोचर का प्रभाव: सूर्य के सिंह राशि गोचर का भारत में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. देश का नाम और ऊंचा होगा. देश का स्वाभिमान, गरिमा और प्रभाव उन्नत होगा. साथ ही अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में भारत की शक्ति बढ़ेगी. भारत की सामरिक, आंतरिक और सैन्य शक्ति में जबरदस्त प्रगति होगी. देश के आर्थिक विकास में भी प्रगति होगी. औद्योगिक शैक्षणिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के योग स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं. यह महीना उतार-चढ़ाव दबाव और तनाव के बीच भारतवर्ष का रहेगा. नए कानून भी आने की संभावना बन रही.

उत्तरायण से दक्षिणायन होंगे सूर्य देव, जानें नियम और महत्व
Mithun Sankranti 2023: मिथुन संक्रांति 15 जून को, मिथुन राशि में होगा सूर्य का आगमन
Raipur : सूर्य का वृषभ राशि में होगा प्रवेश,जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत



सूर्य के सिंह राशि गोचर का कौन सी राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव:

  1. मेष राशि: विद्यार्थी वर्ग के जीवन में परेशानी आएगी. तनाव दबाव रह सकता है. कुंठा हो सकती है. स्थिरता से कार्य करें.
  2. वृषभ राशि: मातृ पक्ष से संबंध बनेंगे. व्यवहार में लचीले बने. यात्रा के योग बन रहे हैं. धनात्मकता से लाभ मिलेगा संयमवान रहे.
  3. मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को पराक्रम पुरुषार्थ का लाभ मिलेगा. साहसिक कार्य बनेंगे. यात्रा के योग बन रहे हैंं. यात्रा से कार्य सिद्ध होंगे.
  4. कर्क राशि: परिवार के मध्य समय देना होगा. कुटुंब में आपकी चलेगी. विवाद सुलझाने के लिए आपको पहल करनी पड़ सकती है.
  5. सिंह राशि: सिंह राशि में ही सूर्य का आगमन हो रहा है. इससे व्यक्तित्व का विकास होगा. पराक्रम से कार्य सिद्ध होंगे. काम में नवीनता आपको सफलता दिलाएगी. नवीन चीजों को सीखने का प्रयास करें.
  6. कन्या राशि: अच्छा समय खुशियां मिल सकती है. ऊर्जा और समय का ध्यान रखें. अधिक भरोसा किसी पर भी ना करें.
  7. तुला राशि: आय के साधन बनेंगे. मित्रों का समुचित सहयोग मिलेगा. बंधुओं का भी सहयोग अपेक्षित है. सकारात्मक होकर कार्य करें. धन लाभ की संभावना बन रही है. धन लाभ से कार्य सिद्ध होंगे.
  8. वृश्चिक राशि: अधिक परिश्रम पुरुषार्थ और जोड़-तोड़ से कार्य बनने की संभावना है. पूर्व में की गई मेहनत से आपको लाभ मिलेगा. पितृ पक्ष से सहयोग मिलने की संभावना. अधिक कार्य करें. मेहनत से लाभ मिलेगा.
  9. धनु राशि: पिता का सहयोग और पिता का समर्थन मिलने की संभावना. जीवन में धर्म से लाभ मिलेगा. धर्म-कर्म में आपकी रूचि रहेगी.
  10. मकर राशि: स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आ सकता है. वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. सकारात्मक होकर कार्य करें मित्रों का सहयोग कम मिल पाएगा.
  11. कुंभ राशि: सहयोग और धन मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलने की संभावना. स्थिरता से कार्य सिद्ध होंगे. शत्रु पक्ष का भी सहयोग मिल सकता है. लाइफ पार्टनर से अच्छे संबंध बनाकर चलें.
  12. मीन राशि: शत्रु पक्ष कमजोर होगा. कर्मठता से लाभ मिलेगा. बीमारियों पर विजय मिलेगी. कूटनीतिक दाव सफल होंगे.
Last Updated : Aug 17, 2023, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.