रायपुर: रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के संकेत दिये है. दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने की संभावित तिथि 10 अक्टूबर बताई गई है. ऐसे में प्रदेश में अभी भी मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई जा रही है. रायपुर मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है.
दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने की क्या है वजह: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र फैला हुआ है. साथ ही मानसून द्रोणिका तटीय कर्नाटक से तेलंगाना तक फैला है. दूसरा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्र में फैला हुआ है. इन तीनों सिस्टम के प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. साथ ही गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने की भी संभावना है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा और डोंगरगढ़ में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही रायपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया.