रायपुर: जिले में एक कार चालक ने 13 साल के लड़के को टक्कर मार दी. टक्कर में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद से कार चालक फरार था. हालांकि शुक्रवार को कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. यहां गुरुवार की सुबह पेपर बांटने निकले एक 13 साल के लड़के को चलती कार ने टक्कर मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार की सुबह टिकरापारा थाना क्षेत्र में 13 साल के प्रियांशु निर्मलकर अपनी साइकिल से निकला हुआ था. वह अखबार बांटने के बाद साहू कॉम्प्लेक्स की ओर जा रहा था. तभी पीछे से आ रही कार ने उसे ठोकर मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.- दुर्गेश रावटे, टिकरापारा थाना प्रभारी
आरोपी गिरफ्तार: घटना के बाद से ही टिकरापारा पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी थी. कार के ड्राइवर को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने वाहन मालिक से संपर्क कर ड्राइवर के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि कार का ड्राइवर लक्ष्मी नारायण नागरची रायपुर के बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी टिकरापारा का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में धारा 279, 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.