रायपुर: राजधानी के टिकरापारा थाना अंतर्गत मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने इंटरस्टेट शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद सद्दाम खान को मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 65 मोबाइल फोन जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
महालक्ष्मी टेलीकॉम मोबाइल दुकान में की चोरी: मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी ने टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका स्थित महालक्ष्मी टेलीकॉम मोबाइल दुकान को अपना शिकार बनाया था. आरोपी ने मोबाइल दुकान से विभिन्न कंपनियों की मोबाइल की चोरी की थी. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 65 मोबाइल फोन जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
दुकान से 65 मोबाइल फोन चोरी किए: पीड़ित मोबाइल दुकान के संचालक गोपाल चौनानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पचपेड़ी नाका स्थित महालक्ष्मी टेलीकॉम नाम से मोबाइल दुकान है. 5 जुलाई की रात्रि रात 11:00 हर दिन की तरह दुकान बंद करके घर चला गया. 6 जुलाई की सुबह दुकान खोलने के बाद पता चला कि दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था.
आरोपी ने दुकान के वेंटीलेशन का ग्रिल काटकर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने चोरी करने के पहले रेकी की थी. जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. अभिषेक माहेश्वरी, शहर एडिशनल एसपी
एमपी में चोरी और अपहरण का केस: आरोपी मोहम्मद सद्दाम खान के खिलाफ मध्य प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर थाना में चोरी के 4 और अपहरण का 1 मामला दर्ज है. जिसमें आरोपी को जेल की सजा हुई थी. आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाने में धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है.
कई महंगी कंपनी के मोबाइल की चोरी: चोरी किए गए 65 मोबाइल फोन में एप्पल कंपनी का 12, ओप्पो कंपनी का 28, विवो कंपनी का 31 और सैमसंग कंपनी के 34 मोबाइल फोन के साथ ही अन्य कंपनी के मोबाइल फोन और कैश रकम की चोरी की थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तारी की.