ETV Bharat / state

Politics On Gothan Scam : बीजेपी का बघेल सरकार पर आरोप, गौठान योजना को मॉडल बनाकर किया स्कैम, कांग्रेस बोली बीजेपी के दिमाग में घोटाला - Politics On Gothan Scam

Politics On Gothan Scam :छत्तीसगढ़ में गौठान घोटाले पर सियासत लगातार जारी है. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर गौठान योजना को मॉडल बनाकर स्कैम करने का आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के दिमाग में ही घोटाला है.

Politics on Gothan scam
गौठान घोटाले पर सियासत
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 11:08 PM IST

गौठान घोटाले पर छत्तीसगढ़ में सियासी गदर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों गौठान घोटाले पर सियासत हो रही है. भाजपा कांग्रेस की बघेल सरकार को गाय और गौठानों को लेकर घेर रही है. शुक्रवार को रायपुर में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की बघेल सरकार को गौठानों और गायों को लेकर घेरा. साथ ही गौठान घोटाले का आरोप बघेल सरकार पर लगाया. इतना ही नहीं रायपुर दक्षिण विधायक ने सड़कों पर मवेशियों के घूमने को लेकर भी बघेल सरकार पर तंज कसा. इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि "भाजपा के दिमाग में ही घोटाला है."

गौठान योजना को मॉडल के तौर पर पेश कर घोटाला: बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार गौठान योजना को सफल मॉडल के तौर पर पेश कर रही है. जबकि हकीकत कुछ और ही है. सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं, जिसके कारण शहर के अंदर और हाईवे पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. साथ ही गौठान योजना को मॉडल पर तौर पर पेश कर घोटाला किया जा रहा है.

गौठान योजना में खर्च हुई राशि: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "सरकार खुद स्वीकार कर चुकी है कि प्रदेश में गौठान योजना पर कुल 1334.65 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. जबकि लावारिस गायों की संख्या 3380 है. इसका सीधा मतलब यह है कि प्रति गाय 39.80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. लावारिस गायों की यह संख्या मात्र 6 जिलों की है, जहां गौठानों के निर्माण का काम किया गया है. सबसे दिलचस्प पहलू है कि प्रदेश में 9,303 चरवाहे हैं. यानि हर गाय पर 3 चरवाहे. 10,240 गौठान समितियों का गठन गायों के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रतिस्थापन के लिए किया गया है.आखिर कब सड़कों से मवेशी हटेंगें और गौठानों के नाम पर हो रहा भारी-भरकम भ्रष्टाचार सब थमेगा."

Hareli Tihar 2023: पशुपालकों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को सौगात, सीएम भूपेश बघेल 16.29 करोड़ करेंगे जारी
CM Baghel Targets BJP: गौठान और गोबर घोटाले के आरोपों पर बरसे सीएम बघेल, बीजेपी पर किया पलटवार
Gauthan Scam In Chhattisgarh: चारा घोटाला से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला !, अरुण साव ने की सीबीआई जांच की मांग

मुख्यमंत्री का आपका रोका छेका अभियान कहां है? जिसके प्रचार पर ही लाखों का विज्ञापन दिया गया. रोका छेका अभियान मवेशियों के लिए है या वाहन चालकों के लिए, जो हर दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी राजमार्ग के स्पीड और समय की बचत के उद्देश्य को धूमिल कर रही है. -बृजमोहन अग्रवाल, विधायक, रायपुर दक्षिण

1382 गायों की मौत का लगाया आरोप: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ के गौठानो में अभी तक 1382 गाय की मौत पिछले 4 सालों में हुई है. 887 गाय की मौत एक्सीडेंट में हुई है. लगभग 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत मवेशियों के कारण हुई है, उसका दोषी कौन है? क्या इस मुद्दे पर केस दर्ज होगा?"

बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर गौठान के नाम पर एक भी रुपए खर्च नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार से मांग की कि बारिश के दिनों में गाय बाहर घूम रही हैं, उन्हें छत का सहारा दीजिए.

कांग्रेस ने किया पलटवार: बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि" भाजपा के शासनकाल में बृजमोहन जब कृषि मंत्री और पशुपालन मंत्री थे. उस समय छत्तीसगढ़ में सुनियोजित तरीके से बृजमोहन अग्रवाल के संरक्षण में 1667 करोड़ रुपए का चारा और गौशाला अंगदान घोटाला हुआ था. बृजमोहन अग्रवाल 15 साल तक घोटाला करते रहे. उन्हें नींद में भी घोटाला आता है. गौठान योजना एक ऐसी योजना है, जो गांव वालों और स्व सहायता समूह के बहनों के माध्यम से चलाई जाती है. घोटाला गौठान में नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के दिमाग में हुआ है."

अब देखना होगा कि गौठान घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में मचा सियासी गदर कौन सा रूप लेगा. ये भी देखना होगा कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में इस मुद्दे का क्या असर पड़ता है.

गौठान घोटाले पर छत्तीसगढ़ में सियासी गदर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों गौठान घोटाले पर सियासत हो रही है. भाजपा कांग्रेस की बघेल सरकार को गाय और गौठानों को लेकर घेर रही है. शुक्रवार को रायपुर में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की बघेल सरकार को गौठानों और गायों को लेकर घेरा. साथ ही गौठान घोटाले का आरोप बघेल सरकार पर लगाया. इतना ही नहीं रायपुर दक्षिण विधायक ने सड़कों पर मवेशियों के घूमने को लेकर भी बघेल सरकार पर तंज कसा. इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि "भाजपा के दिमाग में ही घोटाला है."

गौठान योजना को मॉडल के तौर पर पेश कर घोटाला: बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार गौठान योजना को सफल मॉडल के तौर पर पेश कर रही है. जबकि हकीकत कुछ और ही है. सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं, जिसके कारण शहर के अंदर और हाईवे पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. साथ ही गौठान योजना को मॉडल पर तौर पर पेश कर घोटाला किया जा रहा है.

गौठान योजना में खर्च हुई राशि: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "सरकार खुद स्वीकार कर चुकी है कि प्रदेश में गौठान योजना पर कुल 1334.65 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. जबकि लावारिस गायों की संख्या 3380 है. इसका सीधा मतलब यह है कि प्रति गाय 39.80 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. लावारिस गायों की यह संख्या मात्र 6 जिलों की है, जहां गौठानों के निर्माण का काम किया गया है. सबसे दिलचस्प पहलू है कि प्रदेश में 9,303 चरवाहे हैं. यानि हर गाय पर 3 चरवाहे. 10,240 गौठान समितियों का गठन गायों के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रतिस्थापन के लिए किया गया है.आखिर कब सड़कों से मवेशी हटेंगें और गौठानों के नाम पर हो रहा भारी-भरकम भ्रष्टाचार सब थमेगा."

Hareli Tihar 2023: पशुपालकों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को सौगात, सीएम भूपेश बघेल 16.29 करोड़ करेंगे जारी
CM Baghel Targets BJP: गौठान और गोबर घोटाले के आरोपों पर बरसे सीएम बघेल, बीजेपी पर किया पलटवार
Gauthan Scam In Chhattisgarh: चारा घोटाला से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला !, अरुण साव ने की सीबीआई जांच की मांग

मुख्यमंत्री का आपका रोका छेका अभियान कहां है? जिसके प्रचार पर ही लाखों का विज्ञापन दिया गया. रोका छेका अभियान मवेशियों के लिए है या वाहन चालकों के लिए, जो हर दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी राजमार्ग के स्पीड और समय की बचत के उद्देश्य को धूमिल कर रही है. -बृजमोहन अग्रवाल, विधायक, रायपुर दक्षिण

1382 गायों की मौत का लगाया आरोप: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ के गौठानो में अभी तक 1382 गाय की मौत पिछले 4 सालों में हुई है. 887 गाय की मौत एक्सीडेंट में हुई है. लगभग 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत मवेशियों के कारण हुई है, उसका दोषी कौन है? क्या इस मुद्दे पर केस दर्ज होगा?"

बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर गौठान के नाम पर एक भी रुपए खर्च नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार से मांग की कि बारिश के दिनों में गाय बाहर घूम रही हैं, उन्हें छत का सहारा दीजिए.

कांग्रेस ने किया पलटवार: बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि" भाजपा के शासनकाल में बृजमोहन जब कृषि मंत्री और पशुपालन मंत्री थे. उस समय छत्तीसगढ़ में सुनियोजित तरीके से बृजमोहन अग्रवाल के संरक्षण में 1667 करोड़ रुपए का चारा और गौशाला अंगदान घोटाला हुआ था. बृजमोहन अग्रवाल 15 साल तक घोटाला करते रहे. उन्हें नींद में भी घोटाला आता है. गौठान योजना एक ऐसी योजना है, जो गांव वालों और स्व सहायता समूह के बहनों के माध्यम से चलाई जाती है. घोटाला गौठान में नहीं हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के दिमाग में हुआ है."

अब देखना होगा कि गौठान घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में मचा सियासी गदर कौन सा रूप लेगा. ये भी देखना होगा कि छत्तीसगढ़ के चुनाव में इस मुद्दे का क्या असर पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.