ETV Bharat / state

Politics of Accusation in Chhattisgarh :अमित शाह ने जारी किया बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र, कांग्रेस ने किया पलटवार, 33 बिंदुओं के जरिए बोला हमला - congress kala chittha

Politics of Accusation in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले 2 सितंबर का दिन बीजेपी और कांग्रेस के लिए सबसे अहम रहा.क्योंकि एक तरफ बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर रही थी.वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी नवा रायपुर में युवा सम्मेलन की मदद से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार कर रहे थे.वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप पत्र को लेकर पलटवार किया.कांग्रेस ने बीजेपी के हर एक आरोप में अपना जवाब जनता के सामने प्रस्तुत किया.Aarop patra against Congress

Politics of Accusation in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आरोप पत्र की राजनीति
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:37 PM IST

छत्तीसगढ़ में आरोप पत्र की राजनीति

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव से पहले लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. हर बार उनके दौरे के बाद कई बड़े बदलाव और रणनीति देखने को मिलती है. 2 सितंबर को चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह आए. इस बार अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया.इस आरोप पत्र में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.


सीएम भूपेश बघेल को गांधी परिवार का कहा एटीएम : अमित शाह ने आरोप पत्र जारी करने के बाद सीएम भूपेश बघेल को गांधी परिवार का एटीएम और भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला सीएम बताया.अपने संबोधन में अमित शाह ने कोल,शराब, ऑनलाइन सट्टेबाजी और बढ़ते अपराध का जिक्र किया.अमित शाह की माने तो यदि प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त करना है तो बीजेपी की सत्ता में लाएं.

''बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अगर बीजेपी सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को उल्टा लटका दिया जाएगा और उन्हें व्यवस्थित कर दिया जाएगा.'' अमित शाह,केंद्रीय गृहमंत्री

वहीं अमित शाह के आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने आरोप पत्र को प्रदेश सरकार का सत्यपत्र कहा है.बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बीजेपी के आरोप पत्र को सत्य पत्र कहा है.सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक ईडी तथ्यों पर जांच करती है ना कि आरोप और प्रत्यारोप पर.

"15 साल में बीजेपी ने जो गोबर के गुण बनाये उसे कांग्रेस ने गुड़ गोबर कर दिया.एक योजना आप लांच करते हो उसकी तारीफ होती है,लेकिन योजना में घोटाला कर दो तो आरोप लगते हैं." सिद्धार्थ नाथ सिंह,नेता बीजेपी

वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल में सिर्फ एक काम किया है वो है प्रदेश को लूटने का.

''छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाकर कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने का काम किया है. अपना घर बनने का काम किया है.बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाएंगे और इस सरकार के लूट और माफिया राज की कहानी सुनाएंगे." बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री

कांग्रेस ने आरोप पत्र पर किया पलटवार : कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप पत्र पर पलटवार किया है.हैरानी की बात ये थी कि जिस आरोप पत्र को अमित शाह जनता के सामने लाने वाले थे.वो पहले ही कांग्रेस के हाथ लग गया था.जिसका जवाब आरोप पत्र जारी होने से पहले ही कांग्रेस ने दे दिया. राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जवाबी हमला बोला.

आरोप पत्र बीजेपी के पिछले कार्यकालों की उपलब्धि : सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप पत्र के जवाब में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके बाद प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री पर भी कई आरोप लगाए. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस आरोप पत्र को देखकर ऐसा लग रहा है मानो 15 साल में बीजेपी ने अपने भ्रष्टाचार को खुद ही आरोप पत्र के जरिए जनता के सामने लाया है.

छत्तीसगढ़ में आरोप पत्र की राजनीति

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव से पहले लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. हर बार उनके दौरे के बाद कई बड़े बदलाव और रणनीति देखने को मिलती है. 2 सितंबर को चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह आए. इस बार अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया.इस आरोप पत्र में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.


सीएम भूपेश बघेल को गांधी परिवार का कहा एटीएम : अमित शाह ने आरोप पत्र जारी करने के बाद सीएम भूपेश बघेल को गांधी परिवार का एटीएम और भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला सीएम बताया.अपने संबोधन में अमित शाह ने कोल,शराब, ऑनलाइन सट्टेबाजी और बढ़ते अपराध का जिक्र किया.अमित शाह की माने तो यदि प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त करना है तो बीजेपी की सत्ता में लाएं.

''बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अगर बीजेपी सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को उल्टा लटका दिया जाएगा और उन्हें व्यवस्थित कर दिया जाएगा.'' अमित शाह,केंद्रीय गृहमंत्री

वहीं अमित शाह के आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने आरोप पत्र को प्रदेश सरकार का सत्यपत्र कहा है.बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बीजेपी के आरोप पत्र को सत्य पत्र कहा है.सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक ईडी तथ्यों पर जांच करती है ना कि आरोप और प्रत्यारोप पर.

"15 साल में बीजेपी ने जो गोबर के गुण बनाये उसे कांग्रेस ने गुड़ गोबर कर दिया.एक योजना आप लांच करते हो उसकी तारीफ होती है,लेकिन योजना में घोटाला कर दो तो आरोप लगते हैं." सिद्धार्थ नाथ सिंह,नेता बीजेपी

वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल में सिर्फ एक काम किया है वो है प्रदेश को लूटने का.

''छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाकर कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने का काम किया है. अपना घर बनने का काम किया है.बीजेपी कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाएंगे और इस सरकार के लूट और माफिया राज की कहानी सुनाएंगे." बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री

कांग्रेस ने आरोप पत्र पर किया पलटवार : कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप पत्र पर पलटवार किया है.हैरानी की बात ये थी कि जिस आरोप पत्र को अमित शाह जनता के सामने लाने वाले थे.वो पहले ही कांग्रेस के हाथ लग गया था.जिसका जवाब आरोप पत्र जारी होने से पहले ही कांग्रेस ने दे दिया. राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जवाबी हमला बोला.

आरोप पत्र बीजेपी के पिछले कार्यकालों की उपलब्धि : सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप पत्र के जवाब में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके बाद प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री पर भी कई आरोप लगाए. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस आरोप पत्र को देखकर ऐसा लग रहा है मानो 15 साल में बीजेपी ने अपने भ्रष्टाचार को खुद ही आरोप पत्र के जरिए जनता के सामने लाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.