ETV Bharat / state

G20 Working Group Meeting in Raipur: G20 बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे विदेशी मेहमान, छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ किया गया स्वागत - विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़

G20 Working Group Meeting in Raipur: रायपुर में 18 और 19 सितंबर को G20 की बैठक होनी है. 16 देशों के मेहमान रायपुर की बैठक में शामिल होंगे. रायपुर में रविवार से ही विदेशी मेहमान आने लगे हैं. सभी मेहमानों का छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत हो रहा है. Foreign delegates reach Raipur

G20 Working Group Meeting in Raipur
G20 बैठक के लिए रायपुर पहुंच रहे विदेशी मेहमान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 7:16 PM IST

रायपुर पहुंचे विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी G20 बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है. बैठक में शामिल होने विदेशी मेहमानों का रायपुर आना शुरू हो गया है. इन विदेशी मेहमानों का रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर इन मेहमानों को छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाकर और राउत नाचा के साथ स्वागत किया गया है.

जी20 के मेहमानों को छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत : रायपुर में रविवार को G20 के सदस्य, देशों के प्रतिनिधि और तमाम विदेशी राजनयिकों का आना शुरू हो गया. नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, जर्मनी सहित सभी सदस्यीय देशों के डेलिगेट्स रायपुर में होने वाले जी20 के बैठक में शामिल होंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में युवतियों ने विदेशी मोहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर करमा, ददरिया जैसे पारंपरिक नृत्य और गीत गाकर कलाकारों ने मेहमानों का स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ी आर्ट वर्क से सजी राजधानी: रायपुर में G20 समिट की बैठक को लेकर पूरी तैयारी लगभग की जा चुकी है. पूरे रायपुर को छत्तीसगढ़ी आर्ट वर्क से सजाया गया है. आयोजन स्थल नवा रायपुर में तैयारी पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट की सड़कों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छवियों, बस्तर आर्ट और छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के आर्टवर्क से सजाया गया है.

Chhattisgarhiya Gift In G 20: जी20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग, छत्तीसगढ़ पधारेंगे विदेशी मेहमान, छत्तीसगढ़िया तोहफों से होगा स्वागत
G20 Meeting In Chhattisgarh: विदेशी प्रतिनिधियों की सहायता के लिए अंग्रेजी के जानकार पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती
Politics On G20 Meeting In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक पर राजनीति, पीएम के बयान पर कांग्रेस का हमला, पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप


मेहमानों को परोसे जाएंगे लजीज छत्तीसगढ़ी व्यंजन: G20 समिट की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ की यादगार स्मृतियों के साथ विदेशी मेहमानों को विदा किया जाएगा. विदेशी मेहमानों को स्थानीय संस्कृति से जुड़े उपहार भेंट में दिए जाएंगे. इनमें छत्तीसगढ़ की मशहूर हस्तशिल्प और मिलेट्स के साथ वनोपज से बने उत्पाद भी शामिल होंगे. इन मेहमानों के सामने छत्तीसगढ़ के खास लजीज व्यंजनों को परोसा जाएगा. ताकि विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ के स्वाद को कभी न भूलें.

हर राज्य में आयोजित हो रही बैठकें: बता दें कि भारत सरकार की पहल पर G20के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कृष‍ि, ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में गठित वर्किंग ग्रुप की बैठकें देश के सभी राज्यों में आयोजित की जा रही है. संगठन का शिखर सम्मेलन पिछले सप्ताह दिल्ली में आयोजित हो चुका है. इसके बाद रायपुर में 18-19 सितंबर को G20 के चौथे फ्रेमवर्क की Working Group Meeting होनी है.

रायपुर पहुंचे विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी G20 बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है. बैठक में शामिल होने विदेशी मेहमानों का रायपुर आना शुरू हो गया है. इन विदेशी मेहमानों का रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर इन मेहमानों को छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाकर और राउत नाचा के साथ स्वागत किया गया है.

जी20 के मेहमानों को छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत : रायपुर में रविवार को G20 के सदस्य, देशों के प्रतिनिधि और तमाम विदेशी राजनयिकों का आना शुरू हो गया. नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, जर्मनी सहित सभी सदस्यीय देशों के डेलिगेट्स रायपुर में होने वाले जी20 के बैठक में शामिल होंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में युवतियों ने विदेशी मोहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर करमा, ददरिया जैसे पारंपरिक नृत्य और गीत गाकर कलाकारों ने मेहमानों का स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ी आर्ट वर्क से सजी राजधानी: रायपुर में G20 समिट की बैठक को लेकर पूरी तैयारी लगभग की जा चुकी है. पूरे रायपुर को छत्तीसगढ़ी आर्ट वर्क से सजाया गया है. आयोजन स्थल नवा रायपुर में तैयारी पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट की सड़कों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छवियों, बस्तर आर्ट और छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के आर्टवर्क से सजाया गया है.

Chhattisgarhiya Gift In G 20: जी20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग, छत्तीसगढ़ पधारेंगे विदेशी मेहमान, छत्तीसगढ़िया तोहफों से होगा स्वागत
G20 Meeting In Chhattisgarh: विदेशी प्रतिनिधियों की सहायता के लिए अंग्रेजी के जानकार पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती
Politics On G20 Meeting In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक पर राजनीति, पीएम के बयान पर कांग्रेस का हमला, पीएम मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप


मेहमानों को परोसे जाएंगे लजीज छत्तीसगढ़ी व्यंजन: G20 समिट की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ की यादगार स्मृतियों के साथ विदेशी मेहमानों को विदा किया जाएगा. विदेशी मेहमानों को स्थानीय संस्कृति से जुड़े उपहार भेंट में दिए जाएंगे. इनमें छत्तीसगढ़ की मशहूर हस्तशिल्प और मिलेट्स के साथ वनोपज से बने उत्पाद भी शामिल होंगे. इन मेहमानों के सामने छत्तीसगढ़ के खास लजीज व्यंजनों को परोसा जाएगा. ताकि विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ के स्वाद को कभी न भूलें.

हर राज्य में आयोजित हो रही बैठकें: बता दें कि भारत सरकार की पहल पर G20के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कृष‍ि, ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में गठित वर्किंग ग्रुप की बैठकें देश के सभी राज्यों में आयोजित की जा रही है. संगठन का शिखर सम्मेलन पिछले सप्ताह दिल्ली में आयोजित हो चुका है. इसके बाद रायपुर में 18-19 सितंबर को G20 के चौथे फ्रेमवर्क की Working Group Meeting होनी है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.