रायपुर/मुंगेली: जेसीसीजे छोड़ चुके लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह रविवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक रविवार को वह रायपुर में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में वह बीजेपी का दामन थामने का फैसला कर सकते हैं. रायपुर बीजेपी दफ्तर में सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. बीजेपी की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. लेकिन धर्मजीत सिंह के बीजेपी में शामिल होने की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े कार्यक्रम की सूची में नहीं लिखी गई है.
दिग्गजों के सामने धर्मजीत सिंह ले सकते हैं फैसला: सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बीजेपी प्रदेश संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन धर्मजीत सिंह का स्वागत कर सकते हैं. इस बात को लेकर अभी धर्मजीत सिंह की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है, न ही बीजेपी की तरफ से स्पष्ट बताया गया है.
अरविंद नेताम की नई पार्टी के ऐलान से बीजेपी कांग्रेस में टेंशन |
अरविंद नेताम के कांग्रेस छोड़ने पर बोले कांग्रेसी,पार्टी को होगा फायदा |
अरविंद नेताम नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है अगला प्लान |
धर्मजीत सिंह को जोगी कांग्रेस ने किया था निष्काषित: धर्मजीत सिंह और अमित जोगी के बीच साल 2022 में खटपट का दौर शुरू हुआ था. उसके बाद सितंबर 2022 में धर्मजीत सिंह को जेसीसीजे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस घटना के बाद से लगातार यह बातें मीडिया में आ रही थी कि धर्मजीत सिंह बीजेपी या अन्य किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
धर्मजीत सिंह का सियासी सफर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में धर्मजीत सिंह का सियासी सफर काफी दमदार रहा है. वह चार बार लोरमी से विधायक रहे हैं. साल 1998,2003,2008 और 2018 में वह लोरमी से विधायक चुने गए. साल 1990 और साल 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. धर्मजीत सिंह को छत्तीसगढ़ के जागरुक विधायक का सम्मान भी मिल चुका है.