रायपुर: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. राज्य पुलिस सेवा के 36 डीएसपी के ट्रांसफर किया गया है. डीएसपी ट्रांसफर के आर्डर मंत्रालय से गृह विभाग ने जारी कर दिया है. प्रदेश में इससे पहले कलेक्टरों और डिप्टी कलेक्टरों के तबादले किये जा चुके हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में यह फेरबदल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला: डीएसपी निकोलस खलखो को पुलिस मुख्यालय जांजगीर से सहायक सेनानी 11वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जांजगीर-चांपा ट्रांसफर किया गया है. डीएसपी जेपी भारतेंदु को नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से डीएसपी जिला कोरिया, डीएसपी सुरेंद्र साय पैकरा को डीएसपी अंबिकापुर से नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल को डीएसपी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सरगुजा से डीएसपी जशपुर, डीएसपी निमिषा पांडे एसडीओपी खरसिया रायगढ़ से एसडीओपी बगीचा, डीएसपी करण कुमार उइके को सीएसपी दल्ली राजहरा से डीएसपी ट्रैफिक रायपुर ट्रांसफर, सारिका वैद्य को डीएसपी आईयूसीएडब्लू धमतरी से डीएसपी जिला महासमुंद बनाया गया है.
बस्तर संभाग में भी फेरबदल: एसडीओपी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी को जिला कोरबा से एसडीओपी लौहडीगुडा जिला बस्तर ट्रांसफर किया गया है. डीएसपी उन्नति ठाकुर को नारायणपुर से डीएसपी दंतेवाड़ा, डीएसपी आशारानी को डीएसपी जिला दंतेवाड़ा से डीएसपी जिला नारायणपुर, डीएसपी शिल्पा साहू को आईयूसीएडब्ल्यू को जिला दुर्ग से डीएसपी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग रेंज, डीएसपी कौशल किशोर वासनिक को जिला कबीरधाम से डीएसपी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी बनाया गया है.
इसी प्रकार प्रदेश में पुलिस विभाग ने अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है. आगामी कुछ महीनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश के कई विभागों में प्रशासनिक फेरबदल का दौर चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही कई जिलों के कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टरों का भी बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया था.